‘ये सुइयां लगवा-लगवा कर मैच खेलेंगे,’ सचिन तेंदुलकर के लिए बोले वीरेंद्र सहवाग, मास्टर ब्लास्टर ने यह दिया जवाब, देखें Video
वीडियो इंडिया लीजेंड्स की टीम के ड्रेसिंग रूम का है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत का 9 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स से मैच है। इंडिया लीजेंड्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अक्सर तस्वीरें, वीडियो और कमेंट करते रहते हैं। इसी क्रम में सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2021 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो इंडिया लीजेंड्स की टीम के ड्रेसिंग रूम का है। वीडियो में सहवाग सचिन तेंदुलकर को दिखाते हुए कह रहे हैं, ‘ये देखिए भगवान हैं हमारे, अभी भी जो बाज नहीं आ रहे हैं क्रिकेट खेलने से, ये सुईयां लगवा लगवा कर मैच में खेलेंगे।’
सचिन तेंदुलकर के बाद एक सोफा छोड़कर युवराज सिंह बैठे हुए हैं। वह जूते पहन रहे हैं। सहवाग युवराज सिंह से सचिन तेंदुलकर को लेकर प्रतिक्रिया देने के लिए कहते हैं। इस पर युवराज सिंह कहते हैं, ‘भई तू शेर है पर वह हैं बब्बर शेर।’ यह सुनकर सहवाग समेत सब लोग हंसने लगते हैं। युवराज आगे कहते हैं, ‘बब्बर शेर ऐसे नहीं हाथ आएगा।’ सहवाग इसके बाद कैमरा इंडिया लीजेंड्स के फिजियो गौरव की ओर घुमाते हैं। सहवाग कहते हैं, ‘ये हमारे फिजियो साहब हैं, जो पिछले 7 दिन से तेंदुलकरजी की देखभाल कर रहे हैं। दिन में दो-दो सेशन कर रहे हैं।’
सहवाग पूछते हैं, ‘गौरवजी कल फिट हैं ये?’ गौरव कहते हैं, ‘निश्चित रूप से फिट हैं।’ इसके बाद सहवाग कैमरे को सचिन तेंदुलकर की ओर घुमाते हैं। सहवाग कहते हैं, ‘सर आपकी…।’ सहवाग इतना ही कह पाते हैं कि सचिन पूछते हैं, ‘प्रतिक्रिया?’ सहवाग कहते हैं हां प्रतिक्रिया। इस पर तेंदुलकर कहते हैं, ‘तेरे सामने कैसे कहूं, प्रतिक्रिया देने का मौका मिलता है किसी को।’ यह कहकर वह हंसने लगते हैं। इस पर सहवाग हंसते हुए कहते हैं, ‘अब तो मैं होस्ट हूं ना, एक्सपर्ट नहीं हूं, इसलिए सवाल पूछना मेरा फर्ज है।’
सहवाग की बात सुनकर सचिन समेत सभी हंसने लगते हैं। सहवाग फिर कहते हैं, ‘फिट हैं आप कल के लिए?’ सचिन कहते हैं, ‘कोशिश तो यही रही है।’ सहवाग हा हा हा कर हंसने लगते हैं। फिर कहते हैं वेरी गुड। बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत का 9 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स से मुकाबला होना है।
View this post on Instagram
इंडिया लीजेंड्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। केविन पीटरसन की अगुआई वाली इंग्लैंड लीजेंड्स ने एक मैच खेला है। उसमें उसने बांग्लादेश लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।