‘चाइना गेट’ के ‘छम्मा छाम्मा’ पर खूब थिरकीं धनश्री वर्मा, पति युजवेंद्र चहल ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट
Dhanashree Verma New Dance Video: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा की सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपना नया डांस वीडियो लांच किया है। इस वीडियो में वह फिल्म चाइना गेट के गाने ‘छम्मा छाम्मा रे छाम्मा छाम्मा, छम्मा छाम्मा बाजे रे मेरी पैजनिया, छम्मा छाम्मा बाजे रे मेरी पैजनिया’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में धनश्री के साथ दो लड़कियां भी हैं, जो खुले आसमान में उनके साथ खूब थिरक रही हैं। धनश्री ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए डांस में साथ देने के लिए दोनों लड़कियों को धन्यवाद भी दिया है। धनश्री का यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छह घंटे के भीतर ही इसे साढ़े छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। वहीं, 1200 से ज्यादा कमेंट आ चुके थे। धनश्री के इस वीडियो पर चहल ने भी दिल छू लेने वाला कमेंट किया है।
चहल ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल (खूबसूरत)।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट और किस करने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। बता दें कि चहल और धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारत में टिकटॉक के बैन होने से पहले तक चहल इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते रहते थे। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा डेनटिस्ट/डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर (Doctor, Choreographer, Youtuber) हैं। हालांकि, गजब के डांसिंग स्टाइल के चलते वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुईं हैं।
View this post on Instagram
धनश्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यह एक वाइड फ्रेम है, क्योंकि आप हमारे फॉर्मेंशन को मिस नहीं कर सकते। इस लोक नृत्य छम्मा-छाम्मा का आनंद लें। मेरा साथ देने के लिए vaishali.kalanjay और payal.shah18 का शुक्रिया। आप लोग अद्भुत हैं। आप दोनों के साथ डांस करना अद्भुत था।’
यह पहली बार नहीं है जब धनश्री वर्मा ने अपने डांस वीडियो से धमाल मचाया हो। चहल से शादी के बाद आया उनका पहला डांस वीडियो भी काफी सुर्खियों में रहा था। उनका वह डांस वीडियो पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर हार्डी संधू के ‘तितलियां’ म्यूजिक एल्बम के गाने पर था। उनके उस डांस वीडियो को करीब 30 लाख व्यूज मिले थे। धनश्री का वह वीडियो इंस्टाग्राम के टॉप-5 वायरल वीडियो में एक था।