Umran Malik vs New Zealand: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार से कोहराम मचा रखा है। वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद कर रहे हैं न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे टी20 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। उन्होंने 2.1 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके। माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा।
उमरान मलिक (Umran Malik) को तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड की पारी के 5वें ओवर में गेंद थमाई। उन्होंने तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड किया। जम्मू के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल की शुरुआत 148.6 किमी/घंटा की वाइड यॉर्कर से की, जिस पर ब्रेसवेल शॉट लगाने में नाकाम रहे। दो गेंद के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डाउन द ग्राउंड शॉट लागने की कोशिश की, लेकिन 150 किमी/घंटा की डिलीवरी पर वह बीट हो गए। गेंद ने स्टंप्स पर लगी और बेल्स 30 गज के घेरे से बाहर चली गई। नीचे वीडियो में इसे देखा जा सकता है।
डेरिल मिचेल को भी पवेलियन भेजा
इसके बाद उमरान मलिक (Umran Malik) ने डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 35 रन ठोके। उमरान मलिक (Umran Malik) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक केवल 16 मैच का अनुभव है, लेकिन वह भारत की ओर से सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने 8 वनडे में 13 विकेट लिए है। वहीं 8 टी20 में 11 विकेट लिए हैं। 10.49 उनका इकॉनमी रहा है।
टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज की बात करें तो पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी टी20 में शुभमन गिल के शतक की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई।