Kieron Pollard smashes Andre Russell 26 runs in over: अबूधाबी में शुक्रवार को अबूधाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) और एमआई अमीरात (MI Emirates) के बीच मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने हमवतन आंद्रे रसेल (Andre Russell) को एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए। पारी के 17वें ओवर में जब रसेल अपना तीसरा ओवर डालने आए तो शानदार फॉर्म में चल रहे पोलार्ड ने उन्हें दो बड़े छक्के और तीन चौके लगाए।
एमआई अमीरात ने 4 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के 17 गेंद पर 43 रन की पारी की मदद से एमआई अमीरात (MI Emirates) ने 4 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने 60 रन की पारी खेली। अबूधाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर मर्चेंट डी लांगे, सुनील नरेन और यूएई के साबिर अली ने एक-एक विकेट लिया।
आंद्रे रसेल का भी बल्ला चला
181 रनों का पीछा करते हुए अबूधाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) 162 रन पर आउट हो गई। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने सिर्फ 22 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेली। ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने तीन विकेट लिए, जबकि इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने बीच के ओवरों में दो विकेट लिए। मुंबई अमीरात (MI Emirates) ने डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) और गल्फ जायंट्स (Gulf Gaints) के साथ आईएलटी20 (ILT20) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए जंग
प्लेऑफ के चौथा स्थान के लिए दो टीमों के बीच जंग है। इसका फैसला शारजाह वारियर्स (Sarjahan Warriors) और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के बीच होने वाले मैच में होगा। प्लेऑफ 8 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 13 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा।