Wasim Akram Says- Saleem Malik Treated Me Like Servant: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व तेज गेंदबाज (Former Fast Bowler) वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के पूर्व साथी सलीम मलिक पर अपने करियर के शुरुआती दौर में नौकर की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में 1984 में डेब्यू (Debut) करने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) ने दावा किया कि टीम के सीनियर साथी सलीम मलिक (Salim Malik) ने उनसे मालिश कराई और कपड़े तथा जूते साफ भी कराए। यही नहीं, रमीज (Ramiz), ताहिर (Tahir), मोहसिन खान (Mohsin Khan), शोएब मोहम्मद (Shoaib Mohammad) जैसे टीम के कुछ युवा सदस्य वसीम अकरम को नाइट क्लब (Night Club) में आमंत्रित करते थे।
वसीम अकरम ने यह खुलासा आत्मकथा ‘सुल्तान: एक संस्मरण’ (Sultan: A Memoir) में किया है। हालांकि, दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज (Right Handed Batsman) सलीम मलिक ने वसीम अकरम के दावों को खारिज कर दिया। मलिक का मानना है कि उनके पूर्व साथी ने संभवतः अपनी किताब के प्रमोशन (Promotion) की मंशा से ऐसा लिखा होगा।
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) ने सलीम मलिक के हवाले से लिखा, ‘मैं उसे फोन करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने जो लिखा, उसका कारण क्या था।’
सलीम मलिक ने वसीम अकरम के दावों को किया खारिज (Salim Malik Rubbishes Wasim Akram’s Claims)
सलीम मलिक ने कहा, ‘अगर मैं संकीर्ण सोच वाला होता तो मैं उसे गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता। मैं उससे पूछूंगा कि उसने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखी।’ वसीम अकरम की आत्मकथा के एक अंश के अनुसार, ‘वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता था। वह नकारात्मक, स्वार्थी था। वह (सलीम मलिक) मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता था।
किताब के अंश के मुताबिक, ‘वह मुझसे कहता था कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया।’ इसके अनुसार, ‘मुझे तब बहुत गुस्सा आया जब जब रमीज, ताहिर, मोहसिन, शोएब मोहम्मद जैसे टीम के कुछ युवा सदस्यों ने मुझे नाइट क्लब चलने के लिए आमंत्रित किया।’
वसीम अकरम 1992 से 1995 तक सलीम मलिक की कप्तानी में खेले और ऐसी खबरें थीं कि दोनों खिलाड़ियों के संबंध अच्छे नहीं थे। वसीम अकरम ने दावा किया, ‘न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सलीम मलिक ने मुझे अपने जूते और कपड़े साफ करने का आदेश दिया। सलीम मलिक ने सोचा कि मैं उनका गुलाम था।’
सफल कप्तानों में होती है वसीम अकरम की गिनती (Wasim Akram Counted Among Successful Captains)
वसीम अकरम की गिनती पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में की जाती है। वसीम अकरम ने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 109 मुकाबलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाली। इसमें से पाकिस्तान ने 12 टेस्ट जीते, 8 हारे, जबकि 5 ड्रॉ रहे। वहीं, वनडे में 66 मैच जीते, जबकि 41 में हार झेली।