44-38 के अंतर से बेंगलुरू को हराकर नवीन एक्सप्रेस की दिल्ली ने फाइनल का टिकट किया पक्का
दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो दिल्ली ने अपनी लय बरकरार रखी और बेंगलुरू के स्टार पवन ने कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि उन्होंने सुपरटेन जरूर पूरा किया। वहीं, नवीन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार फाइनल का टिकट दिलाया है।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का पहला सेमीफाइनल मैच आज यानी कि 16 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 44-38 के अंतर से बेंगलुरू को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू का सफर अब समाप्त हो गया है। पहले हाफ में दिल्ली ने 28-16 की बढ़त बनाई थी।
वहीं दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो दिल्ली ने अपनी लय बरकरार रखी और बेंगलुरू के स्टार पवन ने कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि उन्होंने सुपरटेन जरूर पूरा किया। वहीं, नवीन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार फाइनल का टिकट दिलाया है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के इन दोनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं, जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं, इस मैच की ताजा अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
Semi-Final 1 | 16 Oct
EKA Arena by TransStadia, Ahmedabad

Bengaluru Bulls

Highlights
दबंग दिल्ली ने पहली बार पीकेएल के इतिहास में फाइनल में जगह बना ली है। नवीन के कमाल प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरू को 44-38 के अंतर से हरा दिया है।
दूसरे हाफ के आखिरी समय में भी बेंगलुरू की टीम ऑलआउट हो गई है। दिल्ली की टीम 41-32 की बढ़त बनाकर खेल रही है।
इस मुकाबले के दूसरे हाफ की अपनी पहली रेड में पवन ने अपना सुपरटेन पूरा कर लिया है। अब बेंगलुरू वापसी कर रही है और अंतर अब 21-27 का हो गया है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दिल्ली की टीम ने दो बार बेंगलुरू को ऑलाउट करके 26-18 की बढ़त बनाई है। दूसरा हाफ और रोमांचक होने की उम्मीद है।
पहले हाफ के 13वें मिनट में बेंगलुरू की टीम ऑलाउट हो गई है। और अब दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 21-10 की बड़ी बढ़त बना ली है।
इस महामुकाबले में नवीन ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और बेंगलुरू पर 6-2 की बढ़त बना ली है। पवन आउट होकर बाहर बैठे हैं।
इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कनिका कपूर ने राष्ट्रगान के साथ इस महामुकाबले का आगाज किया है। जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
इस महामुकाबले के लिए बेंगलुरू और दिल्ली दोनों ही टीमें अब कोर्ट में पहुंच चुकी हैं और वार्म अप कर रही हैं। ये बेहद ही बड़ा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए है।
दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स के बीच ये मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है। एक तरफ नवीन एक्सप्रेस हैं तो दूसरी तरफ पवन हैं। देखना होगा कि आज किसका पलड़ा दोनों में भारी रहता है।