Virender Sehwag Tweet: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की तरह वह ट्विटर पर भी लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हों या युवराज सिंह (Yuvraj Singh) या कोई साथ खेला पूर्व खिलाड़ी वीरू बेहद ही शानदार अंदाज में बर्थडे विश करते हैं। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शनिवार को एक बार अपने ट्वीट से लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने सवाल किया कि सबसे ज्यादा डर किससे लगता है? इसपर फैंस ने जवाब दिया तो पूर्व ओपनर ने उन्हें जवाब भी दिया। इस दौरान दोनों तरफ से काफी मजेदार रिप्लाई देखने को मिले।
एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि जब आप डिफेंसिव खेलने लगते थे। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ” ज्यादा नहीं डरा होगा फिर तू।” एक अन्य यूदर ने लिखा अपनी वाइफ से। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जवाब दिया सबकी कहानी। एक अन्य यूजर ने लिखा पापा से। इसका जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा बाप बाप होता है।
नॉकआउट में बड़ा बुरा करते हैं हमारे साथ
एक यूजर ने लिखा न्यूजीलैंड (New Zealand)। इसका जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हां यार, मासूम से हैं बट नॉकआउट में बड़ा बुरा करते हैं हमारे साथ। एक यूजर ने कमेंट किया गरीबी से। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने जवाब दिया बिलकुल सबको निकाले भगवान गरीबी से। एक अन्य यूजर ने लिखा अपनी किस्मत से। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा कि अच्छी तो है।
छिपकली से डरते हैं वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक यूजर को जवाब देते हुए बताया कि वह छिपकली से डरते हैं। एक यूजर ने लिखा छिपकली से, तो क्रिकेटर ने जवाब दिया, “मेरी भी हालत टाइट होती सीलिंग से जब दीवार पर आती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा किसी चहते को खोना। क्रिकेटर ने जवाब दिया, ” इसे झेलना काफी कठिन है।” एक यूजर ने लिखा सुबह 10 या 11 बजे आईआरसीटीसी (IRCTC) पर ई टिकट बुक करते वक्त। इसका जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ” पदमा अवार्ड मिलने लायक काम है।”