Virat Kohli Reveal Indian Cricket Team Dressing Room Secrets: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मजाक मस्ती चलती रहती है। हालांकि, कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं, जब क्रिकेटर ही अपने साथियों की पोल खोल देते हैं। ऐसा ही एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर हुआ था।
‘कलर्स’ टीवी (Colors TV) पर आने वाले कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में विराट कोहली आए थे। उसी शो में विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बहुत बड़ा फेंकू () बताया था।
शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ऑडियंस से मुखातिब होते हुए कहा, ‘जो भी लोग कहते हैं कि विराट एग्रेसिव हो जाता है। वैसे यह थोड़े मूवमेंट के लिए होता है, जितना आप टीवी पर देखते हैं। आज विराट यहां पर हैं तो आपको यह भी देखने को मिला कि विराट इमोशनल भी है, स्वीट भी है।’
इसके बाद कपिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) से कहा, ‘मैं आपसे कुछ चीजें जानना चाहता हूं, जो तकरीबन जितने भी क्रिकेट के फैंस वे लोग भी जानना चाहते हैं। कुछ सवाल हैं जो मैं आपसे करना चाहता हूं। आप उनके फटाफट जवाब दीजिएगा।’
कपिल ने पूछा, ‘टीम में सबसे ज्यादा फेंकता कौन है?’ विराट कोहली ने बिना एक क्षण सोचे कहा, ‘रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)।’ यह सुनकर सब लोग हंसने लगे। विराट ने नवजोत सिद्धू की ओर देखते हुए कहा, ‘जामनगर (Jamnagar) में रहता है वह। उससे जामनगर की कोई भी बात कर लो। वह कभी कहता है कि दो बिल्डिंग्स हर साल एक चावल के साइज जितना पास आ रही हैं। वे दोनों बिल्डिंग्स जब मिल जाएंगी तो दुनिया का विनाश हो जाएगा। उसकी बातें समझ से परे हैं।’
विराट ने कहा, ‘पता नहीं वहां के कोई राजा (King) थे तो उनकी घोड़े पर सवार वाली मूर्ति लगी हुई है। घोड़े की आगे वाली टांग ऊपर हैं। वह तलवार लिए घोड़े पर बैठे हुए हैं। जडेजा (Jadeja) कहता है कि एक साल घोड़े की दाहिनी टांग ऊपर हो जाती है और एक साल बाईं टांग ऊपर हो जाती है। अब लगा लो कि वह किस लेवल का फेंकू है।’
कपिल ने पूछा, ‘टीम में सबसे ज्यादा आलसी कौन है?’ कोहली ने कहा, ‘सबसे ज्यादा आलसी है मोहम्मद शमी।’ कपिल ने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’ कोहली ने कहा, ‘हमारी टीम में हैं, एक माने काका। वह मसाज करते हैं। वह थोड़े बुजुर्ग हैं। उनके कमरे में बहुत अच्छा माहौल रहता है। भगवान की तस्वीरें लगी हुईं हैं। नमकीन रखी हुई है। बिस्कुट रखे हुए हैं। चाय बन रही है। उन्होंने मसाज टेबल लगा रखा है। वह गर्म-गर्म तेल डालकर मसाज करते हैं। ये भाईसाहब (शमी) मसाज कराने जाते हैं, भूल ही जाते हैं कि मसाज कराने आया हूं। तीन-तीन घंटे बंदा उठता ही नहीं बेड से। वहीं सो जाता है।’