भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर करते हुए अपने इस फैसले की जानकारी दी है। लेकिन अगर अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वे भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान हैं और विश्व में वे पांचवे सबसे सफल कप्तान हैं।
विराट कोहली ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। अब तक विराट ने भारत के लिए कुल 45 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें से 27 बार भारत को जीत मिली है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 42 टी20 मुकाबलों में भारत को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी।
दुनिया के पांचवे सबसे सफल टी20 कप्तान
अगर विश्व की बात करें तो विराट कोहली दुनिया के पांचवे सबसे सफल टी20 कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में उनके ऊपर अफगानिस्तान के अशगर अफगान (42 जीत), महेंद्र सिंह धोनी (42 जीत), इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (37 जीत) और पाकिस्तान के सरफराज अहमद (29 जीत) हैं।
इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 132 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 66 मैचों में उन्हें हार मिली है वहीं 62 मुकाबले में ही वे जीत दर्ज कर पाए हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत की आखिरी 10 सीरीज
3-2 (जीत v ENG)
2-1 (जीत v AUS)
5-0 (जीत v NZ)
2-0 (जीत v SL)
2 -1 (जीत v WI)
1-1 (ड्रॉ v SA)
2-0 (जीत v WI)
2-0 (हार v AUS)
1-1 (ड्रॉ v AUS)
2-1 (जीत v ENG)
क्या है टी20 में विराट का बैटिंग रिकॉर्ड
टी20 की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक अपन पूरे करियर में 90 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 52.65 की औसत से उनके नाम 3159 रन दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तान का सर्वाधिक स्कोर रहा है 94 रन नाबाद।
अगर पिछले 21 महीनों की बात करें तो विराट ने इस दौरान 15 टी20 मुकाबलों में 52.60 की औसत से 526 रन बनाए हैं। 1 जनवरी 2020 से अब तक उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर रहा है 85 रन।