VIDEO: जसप्रीत बुमराह विपक्षी ही नहीं भारतीयों की भी पसलियां तोड़ने से नहीं हिचकते, विराट कोहली ने मैच से पहले किया खुलासा
Ind vs Aus 1st ODI: विराट ने बताया कि भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क और उनके साथियों का सामना करना चुनौती होगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पेस अटैक के अगुआ जसप्रीत बुमराह भले ही महज 2 विकेट ही ले पाएं हों, लेकिन कप्तान विराट कोहली का उन पर भरोसा कायम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे की पूर्व संध्या पर विराट ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बुमराह प्रैक्टिस के दौरान भी उतनी ही घातक गेंदबाजी करते हैं, जितना की मैच के दौरान।
कोहली ने बताया, ‘ऐसा मुश्किल से दूसरी बार हुआ है कि जब मैं नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह की गेंद पर आउट हुआ हों। बुमराह ने 2018 में टेस्ट से पहले एक बार एडिलेड और एक बार आज मुझे आउट किया। मुझे खुशी है कि मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, वह अभ्यास सत्र की आखिरी गेंद थी। बुमराह अच्छे और निपुण गेंदबाज हैं। वे हमारे भी सिर पर मारने या फिर हमारी पसलियों को निशाना बनाने में बिल्कुल भी नहीं शर्माते।’
कोहली ने कहा, ‘वे संपूर्ण गेंदबाज हैं। नेट्स पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं खुद को बुमराह के खिलाफ अच्छा खेलने की चुनौती देता हूं। आपको रोजना नेट पर जसप्रीत के खिलाफ बाउंड्री लगाने का मौका नहीं मिलता। पिछले चार साल से बुमराह टीम के लिए खेल रहे हैं।’
#TeamIndia Captain @imVkohli hit some boundaries off Bumrah’s bowling in the nets today.
Hear what the Skipper has to say about the same pic.twitter.com/g81FTR5jRT
— BCCI (@BCCI) January 13, 2020
विराट ने बताया कि भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क और उनके साथियों का सामना करना चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘मिशेल जैसे गेंदबाज का सामना करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। वे काफी कुशल गेंदबाज हैं। ऐसा लग रहा है कि वे फिर वैसी ही स्विंग कराने लगे हैं, जैसी पहले कराते थे। यह चीज उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाता है।’