scorecardresearch

विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के सामने खोली चेतेश्वर पुजारा की पोल, इस मामले में एमएस धोनी को बताया नंबर 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स विराट कोहली के साथ वर्चुअल बातचीत में शामिल हुए। एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान से सबसे खराब रनर के बारे में पूछा।

Virat Kohli | Cheteshwar Pujara | Worst Runner | MS Dhoni | AB De Villiers | IPL 2023 |
विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटों के बीच सबसे खराब रनर बताया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से करेगी। आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ वर्चुअल बातचीत की।

बातचीत के दौरान एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से विकेटों के बीच सबसे खराब रनर के बारे में पूछा। यह सवाल सुनकर विराट कोहली चौंक गए। कोहली ने यहां तक कह दिया कि इससे विवाद खड़ा हो सकता है, लेकिन एबी डिविलियर्स ने विराट से इस सवाल का जवाब देने पर जोर दिया।

इस पर विराट कोहली ने भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया। कोहली ने पुजारा को विकेटों के बीच सबसे खराब धावक बताया। विराट कोहली ने 2018 में सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच का उदाहरण दिया। चेतेश्वर पुजारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट हुए थे।

विराट की बात सुनकर ने हंसकर कहा, पूजी। फिर बोले- मेरे जवाब भी विवादित हो सकता है। फाफ (फाफ डुप्लेसिस) सबसे खराब रनर है। वह मुझे 7 बार रन आउट करा चुका है। इस बीच, विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को एबी डिविलियर्स के बाद विकेटों के बीच दूसरा सबसे तेज रनर करार दिया।

विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स से कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए थे। तब मैंने कहा- कोई बात नहीं, क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में शॉट खेला और तीसरे रन के लिए पार्थिव पटेल को कॉल किया। चेतेश्वर पुजारा डैंजर एंड की ओर दौड़ रहे थे और वह फिर से रन आउट हो गया। वह क्रीज से काफी दूर रह गए थे।’

यह पूछने पर कि विकेटों के बीच सबसे अच्छा रनर कौन है? विराट कोहली ने कहा- एबी डिविलियर्स विकेटों की दौड़ लगाने में सबसे तेज रहे हैं। उनके अलावा एकमात्र अन्य व्यक्ति जिसके साथ मेरा इतना समन्वय और समझ थी, वह एमएस धोनी थे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 15:30 IST
अपडेट