एशिया कप 2022 से लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय धरती पर संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली ने टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि वनडे सीरीज में वो रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। अब किंग कोहली को आईपीएल 2023 की प्रतीक्षा है जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस सीजन में एक बार फिर से विराट कोहली आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेताब हैं, लेकिन इस संस्करण से शुरू होने से ठीक पहले कोहली ने अपना हेयरस्टाइल चेंज किया है और वो एक नए लुक में मैदान पर अपने प्रशंसकों के सामने नजर आने वाले हैं।
विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में विराट कोहली अपने नए लुक में बेहद कूल नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई में आयोजित स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड में हिस्सा लिया और आइपीएल 2023 को लेकर कहा कि मैंने वापसी कर ली है और मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और मुझे उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में ऐसा होगा। अगर मैं उस स्तर पर पहुंच जाता हूं जो वास्तव में मैं चाहता हूं तो इससे मेरी टीम को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैंने क्रिकेट के बीच में एशिया कप 2022 से पहले जो एक महीने का ब्रेक लिया था मुझे उससे बहुत मदद मिली और मैंने इस खेल के लिए अपने प्यार को फिर से हासिल की।
विराट कोहली के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो वो अब तक बेहद शानदार रहा है और इस वक्त वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन में वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा ने यहां तक कहा है कि इस सीजन में वो अपनी टीम आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने आईपीएल में अब तक कुल 223 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.20 की औसत से 6624 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने अब तक 5 शतक लगाए हैं जबकि 44 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है और इस लीग में उन्होंने 578 चौके और 218 छक्के लगाए हैं।