भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने को तरस रहे थे, लेकिन अहमदाबाद की पिच उन्हें रास आई और उन्होंने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की बेहतरीन पारी खेली। विराट कोहली ने इस मैच में 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए। वो अपने 8वें दोहरे शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन टॉड मर्फी ने उन्हें लाबुशाने के हाथों कैच आउट करवा दिया। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो अब भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 186 रन बनाए और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन विराट कोहली अब उनसे आगे निकल गए। विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों की 52 पारियों में 1803 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी शामिल है। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इस चैंपियनशिप की 22 मैचों की 36 पारियों में 1794 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक लगाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज
विराट कोहली- 31 टेस्ट- 1803 रन
रोहित शर्मा- 22 टेस्ट- 1794 रन
चेतेश्वर पुजारा- 34 टेस्ट- 1728 रन
सहवाग के रिकॉर्ड की कोहली ने कर ली बराबरी
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 16वीं बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेली और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। सहवाग ने भी अपने इंटरनेशनल करियर में बतौर भारतीय बल्लेबाज 16 बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेली थी। अब इस मामले में कोहली और सहवाग बराबरी पर आ गए हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जबकि कोहली और सहवाग अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
सर्वाधिक 150 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप 6 भारतीय बल्लेबाज-
25 – सचिन तेंदुलकर
16 – विराट कोहली
16 – वीरेंद्र सहवाग
12 – राहुल द्रविड़
12 – सुनील गावस्कर
12 – रोहित शर्मा</p>