विराट कोहली ने भारतीय धरती पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेला और उन्होंने अपनी पारी से इस मैच का यादगार बना दिया। विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेले इस टेस्ट मैच में 1205 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी बेस्ट व्यक्तिगत पारी भी रही। विराट कोहली की पारी की वजह से भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच में खेली गई उनकी बेहतरीन पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और इसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया।
क्रिकेट इतिहास में हर प्रारूप में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
विराट कोहली विश्व क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। अहमदाबाद टेस्ट मैच में उन्हें उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10वीं बार ये खिताब जीतने का कमाल किया। विराट कोहली ने टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट में अब तक 38 बार जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली-
टेस्ट में- 10 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
वनडे में- 38 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
टी20आई में- बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
विराट कोहली के लिए भारतीय धरती पर खेला गया 50वां टेस्ट मैच बना यादगार
-उन्होंने इस टेस्ट मैच में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक लगाया।
-उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक लगाया।
-अहमदाबाद टेस्ट मैच में वो सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने।
-अपनी बल्लेबाजी से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे बड़ी पारी खेली।
-भारतीय धरती पर सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।