विजय हजारे ट्रॉफी (VIJAY HAZARE TROPHY) 2022 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला असम (ASSAM) और जम्मू-कश्मीर (JAMMU AND KASHMIR) के बीच 28 नवंबर को अहमदाबाद (Ahmedabad ) के गुजरात कॉलेज ग्राउंड (Gujarat College Cricket) पर खेला गया। इस मैच में असम और जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों (Bowlers) की जमकर बखिया उधेड़ी। असम और जम्मू-कश्मीर दोनों के 2-2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए।
Assam vs Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के लिए शुभम खजूरिया और हन्नान नजीर ने ठोके शतक
कुणाल सैकिया (Kunal Saikia) की अगुआई वाली असम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी (Batting) करने उतरी जम्मू-कश्मीर ने शुभम खजूरिया (Shubham Khajuria) और हन्नान नजीर (Henan Nazir) के शतकों की दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 350 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम ने 46.1 ओवर में 3 विकेट पर 354 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Assam vs Jammu and Kashmir: असम की ओर से रियान पराग और ऋषव दास ने शतकीय पारी खेली
अब 30 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में असम (Assam) की भिड़ंत महाराष्ट्र (Maharashtra) से होगी। असम ने 2012-13 में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला था। हालांकि, तब उसे दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
असम की ओर से रियान पराग ने 174 रन बनाए। रियान पराग ने अपनी 116 गेंद की पारी में 12 चौके और 12 छक्के लगाए। ऋषव दास (Rishav Das) 114 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषव ने अपनी 118 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
Assam vs Jammu and Kashmir: खराब रही थी असम की शुरुआत
असम की शुरुआत खराब रही थी। उसने 45 रन के भीतर ही कुणाल सैकिया और राहुल हजारिका के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रियान पराग और ऋषव दास ने तीसरे विकेट के लिए 277 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर लौटाया।
असम जब जीत से 29 रन दूर था तब रियान पराग को युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) की गेंद पर शुभम सिंह पुंडीर (Shubham Singh Pundir) को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद साहिल जैन क्रीज पर आए। उन्होंने 13 गेंद में 18 रन ठोक दिए और असम ने 19 गेंद पहले ही मैच जीत लिया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की शुरुआत अच्छी रही थी। उसने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद शुभम और हन्नान ने दूसरे विकेट के लिए 129 की साझेदारी की। हालांकि, 212 के स्कोर तक उसने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर फाजिल राशिद ने अर्धशतक लगाया और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।