Vijay Hazare Trophy 2022, Semi Finals, Karnataka vs Saurashtra, Maharashtra vs Assam: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी और और प्रेरक मांकड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने बुधवार 30 नवंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल में जगह बनाई।
अहमदाबाद में ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में 350 रन बनाने के बावजूद महाराष्ट्र को असम के खिलाफ जीत हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। खिताबी मुकाबले में शुक्रवार 2 दिसंबर को महाराष्ट्र की भिड़ंत सौराष्ट्र से होगी।
जयदेव उनादकट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अब तक 9 मैच में 3.43 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। महाराष्ट्र की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अंकित बावने (Ankit Bawne) ने शतकीय पारियां खेलीं। ऋतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल मैच में भी ऐतिहासिक पारी खेली थी।
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 4 मैच में 276.00 के औसत से 552 रन बना चुके हैं। क्वार्टर फाइनल में शतक ठोकने वाले असम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) सेमीफाइल में खास नहीं कर पाए।
रियान पराग महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 15 रन ही बना पाए। हालांकि, टॉप स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। रियान पराग के 9 मैच में 69.00 के औसत से 552 रन हैं। अंकित बवाने तीसरे नंबर पर हैं। अंकित ने 8 मैच में 95.16 के औसत से 571 रन बनाए हैं।
पहला सेमीफाइनल: कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र (Karnataka vs Saurashtra, 1st semi final)
जयदेव उनादकट ने कर्नाटक के कप्तान कप्तान मयंक अग्रवाल (01) और विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत (03) को सस्ते में आउट करके सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने निकिन जोस (12) और मनीष पांडे (00) को चार गेंद में आउट करके 19 ओवर में कर्नाटक का स्कोर चार विकेट पर 47 रन कर दिया। कर्नाटक (Karnataka) के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र (Saurashtra) ने जय गोहिल की 82 गेंद में 61 रन की पारी की बदौलत 36.2 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाकर जीत हासिल की। गोहिल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। प्रेरक मांकड़ ने 35 रन की पारी खेली, जबकि समर्थ व्यास ने भी 33 रन का योगदान दिया।
प्रेरक मांकड़ ने गोहिल के साथ 53 रन की साझेदारी भी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने 135 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। वह उनादकट के तीसरे शिकार बने।
दूसरा सेमीफाइनल: महाराष्ट्र बनाम असम (Maharashtra vs Assam, 2nd semi final)
महाराष्ट्र ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 126 गेंद में 168 रन की पारी और अंकित बावने के 89 गेंद में 110 रन की बदौलत सात विकेट पर 350 रन का स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने ने 207 रन की साझेदारी भी की। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषव दास (53), शिवशंकर रॉय (78) और स्वरुपम पुरकायस्थ (95) ने असम को दौड़ में बनाए रखा, लेकिन अंतत: टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 338 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने 16वें ओवर में 103 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। शिवशंकर और स्वरुपम ने इसके बाद 133 रन जोड़कर पारी को संभाला। शिवशंकर 36वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद असम ने कुछ और विकेट गंवाकर लय गंवा दी। राज्यवर्धन हेंगारगेकर महाराष्ट्र के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देकर चार विकेट चटकाए। मनोज इनगाले ने 51 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ दो दिन पहले लिस्ट ए मैच में 7 छक्कों की मदद से एक ओवर में विश्व रिकॉर्ड 43 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने उसी लय को बरकरार रखते हुए असम के गेंदबाजों के खिलाफ 18 चौके और 6 छक्के मारे। यह 4 मैच में उनका तीसरा शतक है। अंकित बावने ने भी टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 10 चौके और दो छक्के मारे। एसएस बचाव ने भी 52 गेंद में 41 रन की पारी खेली। असम के सबसे सफल गेंदबाज मुख्तार हुसैन (42 रन पर 3 विकेट) रहे।