Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की टीम ने केरल (Kerala) को 7 विकेट से हराकर पहली बार क्वार्टरफाइनल (Quarterfinal) में प्रवेश किया है। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर विजय हजारे ट्रॉफी में टॉप-8 में पहली बार पहुंची। क्वार्टरफाइनल में जम्मू-कश्मीर का मुकाबला असम से होगा।
जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (J&K won the toss and elected to bowl)
जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल को पहला झटका 47 रन के स्कोर पर लगा। पोन्नन राहुल 8 रन बनाकर चलते बने। पहले विकेट के बाद केरल के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करते रहे। केरल के लिए विनुप मनोहरन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उसके अलावा विष्णु विनोद ने 12, सिजोमन जोसेफ ने 32, अखिल सकारिया ने 23 और फाजिल फानूस ने 13 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके।
आकिब नबी की शानदार गेंदबाजी (Superb bowling by Aqib Nabi)
जम्मू कश्मीर के लिए आकिब नबी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। आकिब के अलावा युद्धवीर सिंह चरक ने 2 विकेट लिए। वहीं मुज्तबा युसूफ ने 1, आबिद मुश्ताक ने 1, साहिल लूथरा ने 1 और विव्रांत शर्मा ने 1 विकेट हासिल किए।
जम्मू कश्मीर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची (Jammu and Kashmir reached quarter finals for the first time)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम ने 73 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ जम्मू कश्मीर की टीम पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची। जम्मू कश्मीर के लिए कामरान इकबाल 51 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके अलावा शुभम खजुरिया ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अंत में हेनन नजीर मलिक ने नाबाद 14 और फाजिल राशिद ने 13 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। केरल के लिए सिजोमन जोसेफ ही सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उसके अलावा केरल के कोई और गेंदबाज कामयाब नहीं हो सके।