टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पिछले कुछ समय से केएल राहुल पर निशाना साधने के लिए सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के लिए राहुल की उन्होंने खूब आलोचना की थी। पहले टेस्ट के बाद उन्होंने कहा था कि राहुल का चयन पक्षपात के कारण हो रहा है। 8 साल के करियर में 34 का साधारण औसत है। राहुल की आलोचना करने के लिए वेंकटेश प्रसाद पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा गया। आकाश चोपड़ा समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनपर निशाना साधा था।
वेंकटेश प्रसाद ने एक बार फिर केएल राहुल को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि वह केएल राहुल को पिछले 15 साल से देख रहे हैं। वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी के खिलाफ नहीं हैं। उन्हें जो महसूस होता है वह कहते हैं। उन्होंने केवल राहुल को लेकर ही टिप्पणी नहीं की है।
मैंने केवल केएल राहुल के बारे में बात नहीं की
वेंकटेश प्रसाद ने सीएनएन न्यूज 18 पर कहा, “मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, बात सिर्फ इतनी है कि मैं जो महसूस करता हूं वह कहता हूं। कुछ लोग इसपर ध्यान देते हैं और कुछ नहीं। यह उनके ऊपर है। ऐसा नहीं है कि मैंने केवल केएल राहुल के बारे में बात की है। मैंने सरफराज अहमद के बारे में भी अपनी राय व्यक्त की, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं कभी भी सीमा पार नहीं करता। कुछ लोगों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और कुछ ने इसकी आलोचना की है। “
मैंने केएल राहुल को अंडर-16 के दिनों से देखा है
वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा, ” देखिए मैं केएल राहुल का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उन्हें अंडर-16 के दिनों से देखा है। लगभग 15 साल से। कर्नाटक में एनसीए में या भारतीय टीम के साथ अलग-अलग फेज में उनके साथ काम किया हैं। उन्हें काफी मौका मिला है और उनके जैसे क्षमता वाले खिलाड़ी के लिए उचित भी। लेकिन वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं। मुझे यकीन है कि अगले कुछ महीनों में वह बेहतर करेंगे। मैंने वही कहा है जो मैंने महसूस किया।”