भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार हादसे का शिकार हो गए थे और इस वक्त वो रिकवरी की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। ऋषभ पंत जब हादसे का शिकार हुए थे तब फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया के जरिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। अब इसी को लेकर एक कार्यक्रम के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या आपने पंत को जो मैसेज किए थे उसका कोई जवाब आया था। इस सवाल के जवाब पर उर्वशी रौतेला ने हंसते हुए कहा कि आपको सिर्फ टीआरपी चाहिए और मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।
उर्वशी रौतेला ने जिस तरह का जवाब दिया उससे साफ लग रहा था कि वो ऋषभ पंत को लेकर बात करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं और उनसे जो सवाल पूछा गया था उसका इस तरह का जवाब देकर वो वहां से जाने लगी थीं। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह को बर्थडे विश किया था और फिर उस तेज गेंदबाज के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया था। हालांकि बाद में नसीम शाह ने यहां तक कह दिया था कि उर्वशी रौतेला कौन हैं और मैं उन्हें नहीं जानता।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले अपने हेल्थ अपडेट को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पूल में वो स्टिक के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि उनके पांच में पट्टी लगी हुई थी। उसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी उनके मिलने गए थे और उनके बारे में लिखा था कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे। ऋषभ पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्हें लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उनका कोई रिप्लेसमेंट टीम के पास नहीं है साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हम उनके नंबर का इस्तेमाल अपनी टोपी या जर्सी पर कर सकते हैं जिससे कि उनकी मौजूदगी का अहसास हमें होता रहे। पोटिंग ने इशारों में ये भी बताया कि पंत के नहीं रहने पर सरफराज खान टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं, लेकिन इसका फैसला अभ्यास मैचों के बाद ही किया जाएगा।