ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023, IND vs UAE Match: शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई में भारतीय टीम (Team India) का महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में शानदार अभियान जारी है। भारत (India) ने टूर्नामेंट में (ग्रुप डी/Group D) अपने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की। भारतीय महिला अंडर-19 टी20 टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 122 रन से हराया। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (World Cup) में भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने करीब 230 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया।
शैफाली वर्मा (Shafali Verma) चुनी गईं प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH)
शैफाली वर्मा (Shafali Verma) 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 34 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हुईं। शैफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनकी साथी ओपनर श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) अपने दूसरे मैच में भी नाबाद रहीं। श्वेता सेहरावत ने 10 चौके की मदद से 49 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी खेली। श्वेता सेहरावत पहले मैच में 92 रन बनाकर नाबाद रही थीं। भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं। ऋचा घोष 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुईं।
यूएई (UAE) को भारी पड़ा टॉस (Toss) जीतकर गेंदबाजी (Bowling) करने का फैसला
बेनोनी (Benoni) के विलोमूर पार्क (Willowmoore Park) में खेले गए इस मैच में यूएई ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई (UAE) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ही बना पाई।
इंग्लैंड (England) के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम है। इंग्लैंड ने 15 जनवरी 2023 को जिम्बाब्वे को 174 रन के अंतर से हराया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 200 रन बनाए थे, जबकि जिम्बाब्वे की टीम 25 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
यूएई (UAE) की 3 बैटर ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन वे अपनी पारियों को लंबा नहीं खींच पाईं। यूएई की महिका गौर (Mahika Gaur) 26, लावण्या केनी (Lavanya Keny) 24 और तीर्था सतीश (Theertha Satish) 16 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से शबनम एमडी (Shabnam MD), मन्नत कश्यप (Mannat Kashyap), तीता साधु (Titas Sadhu) और पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) ने एक-एक विकेट लिए।