लुडिक ने पूरे दस ओवर में 85 रन दिए। एक ओवर में वैसे तो छह गेंद ही होती है और ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस मैच में दो गेंद नो बॉल रही जिसके कारण बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए। इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था। उन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में अलाउद्दीन बाबू के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए थे।
4, 6+nb, 6+nb, 6, 1, 6, 6, 6
43-run over
List A world record
Congratulations Joe Carter and Brett Hampton!#ndtogether #cricketnation pic.twitter.com/Kw1xgdP2Lg— Northern Districts (@ndcricket) November 7, 2018
वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बने हैं। यह कारनामा लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट (वन डे और टी-20) में हुआ है। ऐसा दो बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हुआ है, लेकिन अभी तक टेस्ट मैच में नहीं हुआ है। वनडे क्रिकेट में 2007 में आयोजित वर्ल्ड कप मैच के दौरान नीदरलैंड के गेंदबाज डॉन वैन बंज की गेंद पर हर्सेल गिब्स ने सेंट किट्स की मैदान पर छह छक्के जड़े थे। वही, टी-20 इंटरनेशनल मैच में, 2007 में डरबन के मैदान पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लगातार छह बॉल पर 6 छक्के जड़े थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)