Tokyo 2020 Olympics: टॉप में शामिल हुईं मेरीकॉम, 22 वर्षीय यशस्विनी देसवाल और साई प्रणीत
Tokyo 2020 Olympics: समिति ने 22 वर्षीय निशानेबाज यशस्विनी को भी इसमें शामिल किया जिन्होंने इस महीने के शुरू में रियो दि जिनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया।

Tokyo 2020 Olympics: स्टार मुक्केबाज एम सी मेरीकाम, युवा निशानेबाज यशस्वनी सिंह देसवाल और बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत सहित 12 शीर्ष खिलाड़ियों को बुधवार को सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया। छह बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदकधारी मेरीकाम उन 10 मुक्केबाजों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक इकाई द्वारा यहां बैठक के बाद 2020 ओलंपिक के लिये टॉप्स में लाया गया।
अमित पंघाल (पुरुष 52 किग्रा), सोनिया चहल (महिला 57 किग्रा), नीरज (महिला 57 किग्रा), निकहत जरीन (महिला 51 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (पुरुष 57 किग्रा), लवलिना बोरगोहेन (महिला 69 किग्रा), विकास कृष्ण (पुरुष 75 किग्रा), शिव थापा (पुरुष 63 किग्रा) और मनीष कौशिक (पुरुष 63 किग्रा) अन्य नौ मुक्केबाज हैं जिन्हें टॉप्स सूची में जोड़ा गया।
समिति ने 22 वर्षीय निशानेबाज यशस्विनी को भी इसमें शामिल किया जिन्होंने इस महीने के शुरू में रियो दि जिनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया। उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया था।
बैडमिंटन स्टार साई प्रणीत ने पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था, जिससे वह 36 साल में इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष एकल खिलाड़ी बन गये।
प्रणीत इस प्रदर्शन की बदौलत विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये और इस समय के भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। एक देश ओलंपिक में प्रत्येक एकल स्पर्ध में दो बैडमिंटन खिलाड़ियों को भेज सकता है। साइ की विज्ञप्ति के अनुसार खिलाड़ियों के चयन के अलावा 11 स्पर्धाओं भारोत्तोलन, कुश्ती, निशानेबाजी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस, पैरा बैडमिंटन, पैरा तीरंदाजी और पैरा निशानेबाजी के लिये 1.4 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।