कपिल शर्मा के शो में सूर्यकुमार यादव बने थे बाजीगर, अर्चना पूरन सिंह को दिखाई थी हेराफेरी के बाबूराव की एक्टिंग
कपिल शर्मा के शो में पार्थिव पटेल भी मौजूद थे। पार्थिव पटेल ने कमेंट किया, ‘तू शाहरुख खान कम बाबूराव ज्यादा लग रहा है। यह आउटफिट पहनकर तो तू बाबूराव वाला भी कर सकता है।’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम बहुत चर्चा में रहा। उन्होंने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 40 के औसत से 480 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.01 का रहा। उनका टीम इंडिया के लिए नहीं चुना जाना भी चर्चा का विषय रहा। हालांकि, यह कम लोगों को पता है कि मुंबई इंडियंस का यह शानदार बल्लेबाज एक्टिंग और डॉयलाग डिलीवरी में भी माहिर है।
सूर्यकुमार के इस टैलेंट का पता कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show Season 2 में पता चला था। कपिल ने शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह को बताया कि सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें इन्होंने फिल्म हेराफेरी के डॉयलॉग बोले हैं, बाबूराव वाले। इसके बाद कपिल ने सूर्यकुमार यादव की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि थोड़ा बताओ न अर्चना जी को। यह बोल रहीं थीं कि मुझे दिखाना लाइव। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘उसमें वास्तव में 2-3 लोग होते हैं। तो अक्षय कुमार कुछ तो बोलता है, तो फिर बाबूराव ऐसा बोलता है, अरे इतना जोर से काहे को चिल्लाता हैए।’
इस पर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। सूर्या ने आगे कहा, ‘तो अक्षय कुमार बोलता है स्टाइल है बाबू भईया, स्टाइल। तो एक जोर से झापड़ लगाता है और फिर बोलता है ये बाबूराव का स्टाइल हैए।’ उनकी इस तरह की एक्टिंग देखकर सभी लोग ताली बजाने लगे। अर्चना पूरन सिंह तो ठहाका लगाकर हंसने लगीं।
सूर्या ने बताया, ‘यह डॉयलॉग मुझे थोड़ा अच्छा लगा था तो मैंने 2-3 लोगों को लेकर यह वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था।’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैचेस के टाइम पर इतना टेंशन रहता है। मैचेस कभी फंसा हुआ रहता है तो शाम में ऑफ द फील्ड यह थोड़ा मजाक मस्ती जरूरी है।’
इसी शो के दौरान यशा नाम की एक लड़की ने सूर्यकुमार से कहा, ‘सूर्या सर मुझे पता चला है कि आपने बाजीगर फिल्म बहुत बार देखी है। वैसे ही मैं भी शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं। वह तो पता नहीं कब हाथ आएंगे, क्या आप मेरे साथ बाजीगर फिल्म के सॉन्ग पर डांस करेंगे?’ इस पर कपिल ने सूर्या से पूछा, ‘क्या यह सही है कि आपने बाजीगर बहुत बार देखी है।’ जवाब में सूर्या ने कहा, ‘देखी है बहुत बार देखी है।’
इस बीच यशा ने टोकते हुए कहा, ‘यदि संभव हो तो वह आउटफिट (बाजीगर फिल्म वाला) हो सकता है अरेंज।’ इस पर कपिल ने कहा, ‘क्यों नहीं। हम काजोल को भी अरेंज करवा देंगे।’ इसके बाद यशा स्टेज पर आईं। बाजीगर वाला आउटफिट आया। यशा ने सूर्या को वह आउटफिट पहनाने में मदद की। यशा ने सूर्या को काला हैट भी पहनाया। इस पर सूर्या ने कहा, ‘इसमें बताओ मैं कौन सा बाजीगर लग रहा हूं मैं।’
शो में पार्थिव पटेल भी मौजूद थे। पार्थिव पटेल ने कमेंट किया, ‘तू शाहरुख खान कम बाबूराव ज्यादा लग रहा है। यह आउटफिट पहनकर तो तू बाबूराव वाला भी कर सकता है।’ अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘वाऊ सूर्या यू आर लुकिंग डैशिंग मैन।’ इसके बाद सूर्या ने यशा से मुखातिब होते हुए पूछा, ‘मैं कैसे आऊं आपके पास भागकर।’ यह देख यशा काफी खुश हो गईं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।