scorecardresearch

टीम इंडिया 2022 में इंग्लैंड में खेलेगी 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज, एक जुलाई से होगी भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत

अन्य दौरों के विपरीत इस बार कोविड-19 महामारी के कारण दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी। फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

India red and white ball series segregated due to length of tours COVID-19 pandemic
अन्य वर्षों के विपरीत, कोविड-19 महामारी के समय में दौरे की लंबाई के कारण भारत की लाल और सफेद गेंद सीरीज को अलग कर दिया गया है। इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम जुलाई में भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेड बॉल से खेलेगी। (सोर्स- एक्सप्रेस अर्काइव)

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल जुलाई में इंग्लैंड में सीमित ओवरों के छह मैच खेलेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2022 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है।

अन्य दौरों के विपरीत इस बार कोविड-19 महामारी के कारण दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा। दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज (तीन जुलाई) और एजियास बाउल (छह जुलाई) में खेले जाएंगे।

तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन (नौ जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लार्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी। जो रूट की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो जून को लार्ड्स पर करेगी, जबकि अन्य दो टेस्ट ट्रेंटब्रिज (10-14 जून) और हेडिंग्ले (23-27 जून) में खेले जाएंगे।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘यह क्रिकेट का शानदार सत्र होगा। इस गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की वापसी शानदार होगी।’ उन्होंने कहा, ‘अगली गर्मियों में मुझे तीन शीर्ष स्तरीय पुरुष अंतरराष्ट्रीय टीमों के 2022 में दौरे की पुष्टि करने की खुशी है जिसकी शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की एलवी इंश्योरेंस सीरीज के साथ होगी।’

उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय टीम के दो सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटने को लेकर उत्साहित हैं। इसके बाद हम तीन टेस्ट समेत तीन फॉर्मेट्स में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेंगे।’

इस प्रकार है भारत के 2022 में इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

टी20 सीरीज: पहला टी20: 1 जुलाई को, ओल्ड ट्रैफर्ड में। दूसरा टी20: 3 जुलाई को, ट्रेंटब्रिज में। तीसरा टी20: 6 जुलाई को, एजियास बाउल में।
वनडे सीरीज: पहला वनडे: 9 जुलाई को, एजबस्टन में। दूसरा वनडे: 12 जुलाई को, ओवल में। तीसरा वनडे: 14 जुलाई को, लार्ड्स में।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 08-09-2021 at 16:25 IST
अपडेट