Team India T20 Team Transition: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर टीम इंडिया बाहर हो गई। इस बीच खबर है कि भारत की टी20 टीम में अगले 24 महीनों में बड़े बदलाव होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की धीरे-धीरे क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से छुट्टी होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
माना जा रहा है कि अश्विन और दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। कोहली और रोहित अपने भविष्य पर खुद फैसला लेंगे। अगला टी 20 विश्व कप अभी भी दो साल दूर है और हार्दिक पांड्या को नई टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ” बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन 2023 में केवल कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होने हैं, ऐसे में अधिकांश सीनियर खिलाड़ी उस दौरान एकदिवसीय और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यदि आप नहीं चाहते हैं तो आपको संन्यास की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है। आप ज्यादातर सीनियर्स को अगले साल टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे। “
द्रविड़ बोले – ट्रांजिशन के बारे में बात करना जल्दबाजी
हालांकि, इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ट्रांजिशन के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, “सेमीफाइनल मैच के ठीक बाद अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। इन खिलाड़ियों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। जैसा आपने कहा, हमारे पास इस पर विचार करने के लिए कुछ साल हैं।”
अब वनडे पर होगा ध्यान
बता दें कि अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले टीम इंडिया 25 वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में टी20 मुकाबले काफी कम होंगे। टीम इंडिया के एफटीपी कैलेंडर की बात करें तो अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के साथ मेन ब्लू केवल 12 टी20 मैच ही खेलेंगे।