भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेंगे, लेकिन इसके खत्म होने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंच जाएगी। लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद टीम इंडिया जून में श्रीलंका या फिर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकती है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है भारत को किसके खिलाफ खेलना है, लेकिन ये सीरीज घरेलू होगी।
जून में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका या फिर अफगानिस्तान में से किसी एक टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। क्रिकबज को मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को पहले दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना था, लेकिन अब दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच ज्यादा खेले जाएंगे। इन मैचों की संख्या बढ़ने के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई-अगस्त में पांच टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईपीएल 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी। इस जीत की वजह से टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पहली बार अपने घर में किसी वनडे सीरीज में हार मिली थी।