Harbhajan Singh on Team India Defeat: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद कहा कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) जैसे हाली ही में संन्यास लेने वाली खिलाड़ी को कोच और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जाना चाहिए। हरभजन ने कहा कि टीम इंडिया को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो प्रारूप को बेहतर ढंग से समझे और हाल ही में टी20 क्रिकेट खेली हो। साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले सीजन में ही खिताब जीती थी। हार्दिक इस टीम के कप्तान और नेहरा कोच हैं।
हरभजन ने इंडिया टुडे पर कहा, ” केवल कप्तान नहीं, आप किसी ऐसे व्यक्ति को ला सकते हैं जिसने हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया हो, जो प्रारूप को समझता हो। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मेरे साथी रहे हैं और हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेली। वह क्रिकेट के काफी अच्छे से समझते हैं। मुझे लगता है कि अगर आप द्रविड़ को टी20 से कोच के रूप में नहीं हटाना चाहते हैं, तो उनकी मदद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर आए जो हाल ही में रिटायर हुआ हो।
आशीष नेहरा जैसा किसी को लाना चाहिए
हरभजन ने आगे कहा, “आशीष नेहरा जैसा किसी को लाना चाहिए, जो क्रिकेट को काफी बेहतर तरीके से समझता है। देखिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है। आशीष के होने से युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। हाल ही में रिटायर हुए किसी भी पूर्व खिलाड़ी को आप ला सकते हैं।” हार्दिक पांड्या की 33 गेंद में 63 रन की पारी पर पानी फिर गया। इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप फाइनल में खेलेगा।
कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या पसंद
हरभजन ने हार्दिक को कप्तान बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर से कोई बेहतर विकल्प नहीं है। पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने कहा, “कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या मेरी पसंद हैं। कोई अन्य बेहतर विकल्प नहीं है। वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और आपको टीम में उनके जैसे और खिलाड़ियों की जरूरत है।”