T20 World Cup: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली ने तीन साल का सूखा खत्म किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में उन्होंने केएल राहुल के साथ ओपनिंग किया और शतक जड़ा। इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या टी-20 में उन्हें बतौर ओपनर खिलाना चाहिए। इसका एक कारण यह भी है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। सभी बतौर ओपनर खेलते हुए आए हैं। ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और चेतेश्वर पुजारा ने इसपर अपनी राय दी है। दोनों का कहना है कि उन्हें नंबर -3 पर खेलना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए पुजारा ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि वह नंबर 3 के लिए बेहतर हैं। उन्होंने यह साबित किया है। मुझे लगता है कि बतौर ओपनर केएल और रोहित की जोड़ी अच्छी है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए। उन्होंने नंबर 3 पर बहुत रन बनाए हैं। इसलिए इसपर कोई सवाल ही नहीं है।”
बता दें कि कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में नौ बार ओपनिंग की है, जिसमें 400 रन बनाए हैं। एक सौ दो अर्द्धशतक लगाए हैं। अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग मुख्य रूप से आत्मविश्वास वापस पाने के लिए की थी। उन्होंने कहा कि कोहली के नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के साथ बतौर ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
उथप्पा ने कहा, “वह ओपनिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन हमें इस तथ्य को समझना होगा कि उन्होंने इस मैच में ओपनिंग फ्लो को वापस लाने के लिए की। मुझे लगता है कि आज वह फ्लो वापस आ गया है और वह नंबर 3 के मास्टर है। ऐसा नहीं है कि वह नंबर 3 पर सफल नहीं हुए हैं। वह उस पोजिशन के मास्टर मास्टर हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच को उनके आत्मविश्वास हासिल करने के तौर पर देखा जाना चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें ओपनिंग करना चाहेंगे या नहीं या वह ओपनिंग करेंगे। “
उथप्पा ने आगे कहा, ” मुझे लगता है कि हमें यह बातचीत बंद कर देनी चाहिए कि वह ओपनिंग करेंगे या नहीं। वह नंबर 3 पर होने चाहिए। राहुल का फॉर्म में वापस आना हमारे लिए बहुत अच्छा होगा। रोहित,विराट और सूर्या जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हें उसे देखकर शीर्ष क्रम खतरनाक दिखाई दे रहा है और आप चाहते हैं कि भारत इस तरह विश्व कप में जाए। “