क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने 4 अक्टूबर की सुबह (भारतीय समयानुसार) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शिमरोन हेटमायर की जगह शामराह ब्रूक्स को शामिल किया गया है। खास यह है हेटमायर किसी चोट या खराब फॉर्म के कारण विश्व कप खेलने से नहीं चूके हैं, बल्कि इसके पीछे कारण उनकी तय फ्लाइट का छूटना है।
हेटमायर ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से फ्लाइट की तारीख बदलने का अनुरोध किया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनका अनुरोध स्वीकार लिया था। हालांकि, हेटमायर बदली हुई तारीख पर भी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए। फ्लाइट नहीं पकड़ पाने का मतलब है कि हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार 5 अक्टूबर को मेट्रिकॉन स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक, हेटमायर ने क्रिकेट निदेशक को बताया कि वह न्यूयॉर्क के लिए 3 अक्टूबर की दोपहर (वेस्टइंडीज के समयानुसार) की फ्लाइट के लिए समय पर हवाई अड्डे नहीं पहुंच पाएंगे।
क्रिकेट निदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आज दोपहर हमने सीडब्ल्यूआई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सूचित किया कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से हमारी टी20 विश्व कप टीम में शिमरोन हेटमेयर की जगह शामराह ब्रूक्स को रखने का फैसला किया है।’
बयान के मुताबिक, ‘जब हमने पारिवारिक कारणों से शिमरोन हेटमायर की उड़ान शनिवार से सोमवार के लिए बदली थी तभी यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई और देरी और समस्या होती है तो हमारे पास उसे टीम से हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, क्योंकि हम इस अत्यंत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन की तैयारी के लिए टीम की क्षमता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।’
हेटमायर पहले भी वेस्टइंडीज के लिए खेलने को लेकर दिखा चुके हैं उदासीन रवैया
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए खेलने को लेकर उदासीन रवैया दिखाया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में खेलने को लेकर भी ऐसा कर चुके हैं। हेटमायर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज का इस ‘बिग हिटर’ ने नीदरलैंड और पाकिस्तान के दौरे पर यह कहकर जाने से इंकार कर दिया था कि वह पिता बनने वाले हैं। हालांकि, वह आईपीएल में खेलने आए। बेटे के जन्म के समय ब्रेक लेकर वह गुयाना लौट गए थे। बाद में फिर आईपीएल में खेलने के लिए आए थे।
क्रिकेट निदेशक के बयान में यह भी कहा गया, ‘शामराह ब्रूक्स हमारी हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बाद के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। जितनी जल्दी हो सकेगा वह इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। मैं उन्हें और पूरी टीम को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’