T10 League 2021: निकोलस पूरन के आगे गेंदबाजों ने टेके घुटने, 26 गेंद पर ठोक दिए 89 रन; क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी की टीम जीती
नॉर्दर्न ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन का पहाड़ स्कोर बनाया। पूरन ने 89 रन बनाए। उनके अलावा लेंडल सिमंस ने 22 गेंद पर 41, रोवमन पॉवेल ने 4 गेंद पर 13 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

अबुधाबी टी10 लीग में रविवार (31 जनवरी) को टीम अबुधाबी ने पुणे डेविल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स और कलंदर्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को हरा दिया। नॉर्दर्न के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंद पर 89 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए। नॉर्दर्न की तीन मैच में दूसरी जीत है। वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर पहुंच गया। टूर्नामेंट आज (1 फरवरी) से सुपर लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 6 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट के 10वें मैच में टीम अबुधाबी ने पुणे डेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पुणे ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाए। उसके लिए टॉम कोहलर कैडमोर ने 25 गेंद पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाए। चैडविक वॉल्टन ने 14 गेंद पर 23 और डेवोन थॉमस ने 9 गेंद पर 21 रन बनाए। जवाब में टीम अबुधाबी ने 8.3 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए जेमी ओवर्टन ने 11 गेंद पर 38 रन बनाए। जो क्लार्क ने 29, पॉल स्टर्लिंग ने 23 और बेन डकेट ने 20 रन बनाए। क्रिस गेल फिर फेल हो गए। वे 9 रन ही बना सके।
टूर्नामेंट के 11वें मैच में बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दर्न के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। नॉर्दर्न ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन का पहाड़ स्कोर बनाया। पूरन ने 89 रन बनाए। उनके अलावा लेंडल सिमंस ने 22 गेंद पर 41, रोवमन पॉवेल ने 4 गेंद पर 13 और वसीम मुहम्मद ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। उसे 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। उसके लिए आंद्रे फ्लेचर ने 28 गेंद पर 53 और चिराग सूरी ने 16 गेंद पर 42 रन बनाए। फ्लेचर ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
12वें मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कलंदर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाए। सोहैल अख्तर ने 31 गेंद पर 71 रन ठोक दिए। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। टॉम बैंटन ने 20 गेंद पर 36 रन ठोक दिए। जवाब में डेक्कन की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 85 रन ही बना सकी। उसके लिए मोहम्मद शहजाद ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए। कैमरन डेलपोर्ट ने 19 और अनवर अली ने 10 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। क्रिस जॉर्डन और शाहिद अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। जॉर्डन ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 और अफरीदी ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए।