T10 League 2022 Final: टी10 क्रिकेट लीग (T10 Cricket League) के फाइनल मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और डेविस विसे (David Wiese) ने 200 के स्ट्राइक रेट से तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 रन ठोके। सुरेश रैना (Suresh Raina) वाली टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली टीम को 60 गेंदों के मैच में 37 रन से हराया। वहीं डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के लिए जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि सुरेश रैना इस मैच में केवल 7 रन ही बना पाए लेकिन उनकी टीम ने खिताब जीत लिया।
पूरन और विसे की तूफानी पारी (Pooran and Wiese’s stormy innings)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए सुरेश रैना 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कोह्रर भी 11 रन बनाकर चलते बने। रसेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 54 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम के कप्तान निकोलस पूरन और डेविड विसे ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की। निकोलस पूरन ने 40 और डेविड विसे ने 43 रनों की पारी खेलकर टीम को 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लिटिल की किफायती गेंदबाजी (Little’s economical bowling)
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) 91 रन ही बना सकी। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और कुछ अंतराल पर लगातार विकेट गंवाते रहे। जिसके चलते खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। बाकी कोई और बल्लेबाज ने ज्यादा योगदान नहीं दे सके। वहीं डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए जोशुआ लिटिल ने 2, मोहम्मद हसनैन ने 2 और जहीर खान ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।