T10 Cricket: टी10 क्रिकेट लीग के छठे सीजन में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने मॉरिसविले सैंप आर्मी (Morrisville Samp Army) को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के गेंदबाजों ने 40 रन देकर 8 विकेट लिए और मोईन अली की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) को हराया। इस हार के बाद भी मोईन अली (Moeen Ali) ब्रिगेड को एक और मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने का।
पोलार्ड के गेंदबाजों ने बरपाया कहर (Pollard’s bowlers wreaked havoc)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए अकील हुसैन ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। वहाब रियाज ने 10 रन देकर 2, जॉर्डन थॉम्पसन ने 17 देकर 2 और रवि रामपॉल ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के चार गेंदबाजों ने महज 40 रन देकर मॉरिसविले सैंप आर्मी के 8 विकेट चटका दिए। ड्वेन प्रिटोरियस 15 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। प्रिटोरियस के अलावा मोईन अली ने 12 और मिलर ने 13 रन बनाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के इयोन मोर्गन ने पहले ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी, लेकिन दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग (1) के आउट होने के बाद तीसरे ओवर में मोर्गन भी 7 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम फाइनल में (New York Strikers team in the final)
इसके बाद महेश तीक्षणा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर स्ट्राइकर्स पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन मुहम्मद वसीम की पारी ने 16 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपने टीम को जीत दिला दिया। वसीम ने इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए। स्ट्राइकर्स ने 8.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मुकाबला में जीत दर्ज की। सैंप आर्मी की ओर से महेश तीक्षणा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।