Clash In Syed Mushtaq Ali Trophy Match: सैयद मुश्ताक अली 2022 में एलीट ग्रुप डी के राउंड 2 में बड़ौदा और सौराष्ट्र के मैच के दौरान बवाल हो गया। अंबाती रायुडू और शेल्डन जैक्सन में भिड़ंत हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। वह तो अंपायरों और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अंबाती रायुडू बड़ौदा के कप्तान हैं। शेल्डन जैक्सन सौराष्ट्र के विकेटकीपर हैं। सौराष्ट्र की कमान जयदेव उनादकट के हाथों में है।
अंबाती रायुडू इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 2018 से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा हैं। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ पार्टटाइम विकेटकीपर (Wicket-Keeper) भी हैं। शेल्डन जैक्सन भी आईपीएल (IPL) के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
शेल्डन जैक्सन साल 2021 से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा हैं। शेल्डन जैक्सन 2009-10 और 2015-17 में भी केकेआर (KKR) का हिस्सा थे।
वह 2013–2014 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा रहे थे। अंबाती रायुडू और शेल्डन जैक्सन के बीच भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।
यह घटना मैच के नौवें ओवर के दौरान हुई। उस समय शेल्डन जैक्सन क्रीज पर थे और बड़ौदा के कप्तान रायुडू कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। उन्होंने शेल्डन जैक्सन को कुछ कहा। कमेंटेटर्स के अनुसार, रायुडू ने दलील दी कि शेल्डन जैक्सन गेंद का सामना करने में बहुत अधिक समय ले रहे थे, इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया।
सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार चेज किया 175 से ज्यादा का टारगेट
बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच मैच की बात करें तो जयदेव उनादकट की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सौराष्ट्र ने पहली बार इतना बड़ा टारगेट चेज किया है।