FIFA Football World Cup 2018, Sweden vs England: यहां देखें फीफा विश्व कप मैच के अपडेट्स
FIFA Football World Cup 2018, Sweden vs England: स्वीडन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में से सिर्फ एक गंवाया है।

FIFA Football World Cup 2018, Sweden vs England: पिछले 52 साल से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहे इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के रूप में कमोबेश आसान चुनौती मिली थी। इंग्लैंड की टीम ने स्वीडन को हराकर 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसके पहले 1990 में इंग्लैंड ने आखिरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। आज हुए मैच में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हरा दिया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App