scorecardresearch

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में दिखेगा सुरेश रैना की बल्लेबाजी का जलवा, इंडिया महाराजा के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

सुरेश रैना लीजेंड्स क्रिकेट लीग का हिस्सा बने और वो इंडिया महाराजा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

Suresh Raina | Legends League Cricket
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (सोर्स- एपी फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और इसकी घोषणा लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने दोहा में की। इस लीग की शुरुआत 10 मार्च से एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में होगी। सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। सुरेश रैना भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था।

इस बार लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जाइंट्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई पूर्व बेहतरीन क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग का हिस्सा बनने के बाद सुरेश रैना ने कहा कि मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। अपने देश के लिए खेलना हमेशा खुशी की बात होती है और हम इस बार ट्रॉफी को अपने घर में लाने पर ध्यान देंगे। मैं टीम में शामिल अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हमने इस सीजन के लिए 50 खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है। हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना और हरभजन सिंह का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों की तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च, 2023 को खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण एएसटी और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि इसे डिजिटल दर्शकों के लिए डिज्नी+हॉटस्टार और फैनकोड पर स्ट्रीम किया जाएगा।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 20:11 IST
अपडेट