scorecardresearch

Suresh Raina: सीनियर्स धुलाते थे कपड़े, रैगिंग से परेशान होकर सुरेश रैना ने छोड़ दिया था स्पोर्ट्स हॉस्टल, यह शख्स बना दिग्गज क्रिकेटर की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट

Suresh Raina Story: सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अब वो विदेशी लीग में खेलते दिखाई देंगे।

Suresh Raina
(फोटो- ट्विटर )

Happy Birthday Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) का बचपन बहुत मुश्किल परिस्थतियों में गुजरा है। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जब हॉस्टल जॉइन किया था तब उन्हें सीनियर्स ने बहुत परेशान किया। सीनियर्स उनसे कपड़े धुलाते थे। रैगिंग के अलग-अलग हथकंडे अपनाते रहते है। जिससे परेशान होकर उन्होंने तो हॉस्टल भी छोड़ दिया था। उसके बाद स्पोर्ट्स टीचर के समझाने के बाद वो फिर हॉस्टल जॉइन कर ली। सुरेश रैना ने इस बात का जिक्र अपनी अत्मकथा बिलीव में खुद किया। सुरेश रैना का जन्म उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादानगर में 27 नवंबर को 1986 को हुआ था।

अपनी अत्मकथा बिलीव में सुरेश रैना ने कई बातों की जिक्र की (Suresh Raina mentioned many things in his autobiography Believe)

सुरेश रैना अपनी बायोग्राफी ”बिलीव” में लिखते हैं कि लखनऊ के स्पोर्ट्स हॉस्टल में सेलेक्शन के बाद उन्हें हॉस्टल में रुकना पड़ा। यहां ऐसे बच्चे सीनियर्स के खास निशाने पर रहते जो पढ़ाई और खेलकूद, दोनों में तेज होते। सीनियर्स, जूनियर खिलाड़ियों से अपने निजी काम करवाते। रैगिंग के अलग-अलग हथकंडे अपनाते। कभी उन्हें मुर्गा बना देते तो कभी चेहरे पर पानी फेंक देते थे।

सुरेश रैना ने बचपन के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो 13 साल के थे, तो आगरा क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे। जब वो ट्रेन से सफर कर रहे थे तो अधिकतर लोगों के पास सीट नहीं थी। ऐसे में जिसको जंहा जगह मिली सब बैठ गए। ठंड के बचने के लिए रैना ने क्रिकेट किट को पहन लिया। उसके कुछ देर बाद उनके उपर कोई मोटा लड़का आकर बैठ गया। जब उन्होंने आंखें खोली तो देखा कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और एक मोटा बच्चा उनपर पेशाब कर रह है।

इसके बाद रैना ने उसे जोर से धक्का दे दिया। इसके बाद हॉस्टल में जांच कमेटी गठित की गई। रैना ने अपने किताब बिलीव के जरिए बताया कि एक युवा क्रिकेटर के रूप में सामना की गई चुनौतियों के बारे में जिक्र किया और उन्होंने बताया कि जीवन की हर विपरीत विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाया और कभी हार नहीं मानी।

सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास (Suresh Raina retired from all formats of Indian cricket)

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई थी। इसी साल रैना ने भारत के सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इंटरनेशनल करियर में रैना ने अपार सफलता हासिल की। सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने में उनका नाम शुमार है। इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे। हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

सुरेश रैना का क्रिकेट करियर (Suresh Raina’s cricket career)

सुरेश रैना के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 109 फर्स्ट क्लास मैचों में 6871 रन बनाए थे जिसमें 14 शतक शामिल थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 204 रन रहा था। वहीं 302 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 7 शतक की मदद से 8078 रन बनाए थे जिसमें बेस्ट स्कोर 129 रन था।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 35 से ज्यादा के औसत से 5 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 5615 रन बनाये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले रैना ने आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था। अगर टी 20 फॉर्मेट के स्कोर की बात करें तो यहां भी रैना ने शानदार बल्लेबाजी की है। रैना ने 78 मैचों में 1604 रन बनाये हैं जिसमें से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।

मिस्टर आईपीएल ने लिया संन्यास (Mr.IPL retired)

क्रिकेट के हर तरह के प्रारूप से रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद सुरेश रैना अब आइपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रैना का आइपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने 2008 में इस लीग में खेलना शुरू किया था और 2021 में आखिरी बार वो नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 205 मैचों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए थे। उनका औसत इस दौरान 32.51 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा। उन्होंने आइपीएल में एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने इस लीग में 506 चौके और 203 छक्के भी जड़े थे साथ ही 108 कैच भी पकड़े। सुरेश रैना ने अपने आइपीएल करियर में सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-11-2022 at 14:27 IST
अपडेट