SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीता मैच, हैदराबाद को मिली एक और हार
मनीष पांडे की 61 रनों की पारी फिर नहीं आई काम, राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला।

SRH vs RR: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज यानी कि 27 अप्रैल को आईपीएल सीजन-12 का 45वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने एक और शानदार जीत हासिल करते हुए 7 विकेट से हैदराबाद को शिकस्त दी। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच में मनीष पांडे ने 61 रनों की कमाल पारी खेली जिसकी बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम मैदान में उतरी तो रहाणे और लिविंगस्टोन ने कमाल की शुरुआत की और आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरू के 6 ओवर में 60 रन बना दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन 44 रन बनाकर आउट हुए और रहाणे ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं, इसके बाद स्मिथ और संजू सैमसन (नाबाद 48) के बीच एक कमाल साझेदारी हुई और जिसके चलते राजस्थान ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ अभी प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान की उम्मीदें भी बरकरार हैं।