Sports News Updates: न्यूजीलैंड में ऋषभ पंत के खेलने पर ऋद्धिमान साहा नाराज नहीं, कहा- वे हमेशा टीम के फैसले के साथ
Sports, Cricket News Updates: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भी टीम इंडिया की तारीफ की है। लारा के मुताबिक, पिछले 10 सालों में भारत ने विदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Sports News Updates: कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के कई खेलों के टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच में बेंच पर बैठने वाले ऋद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत को लेकर बात की। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 0-2 से हार गई थी। पंत को साहा की जगह टीम में लिया गया था।
साहा ने कहा, ‘हर खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम और टीम मैच से पहले पता होता है लेकिन मुझे न्यूजीलैंड जाने के बाद पता चला। ऐसे में ये आसान नहीं है क्योंकि आप अभी भी टीम का हिस्सा हैं और नहीं खेल रहे। इसके बाद भी मैं टीम की बात मानने को तैयार हूं। अगर वो पंत को टीम में रखते हैं तो मैं उससे सहमत हूं। आप टीम को जीतते देखना चाहते हैं।’
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भी टीम इंडिया की तारीफ की है। लारा के मुताबिक, पिछले 10 सालों में भारत ने विदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है भारतीय टीम विदेश दौरों में अभी भी दुनिया की बेस्ट टीम है।’’
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रैंचाइजी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह लाहौर में होने वाले बाकी मैचों को कराची में शिफ्ट कर दे। फ्रैंचाइजियों को लगता है कि लाहौर या कराची में खेल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। ज्यादातर टीमें वर्तमान में कराची में स्थित हैं। ऐसे में कुछ टीमों को ट्रैवलिंग खर्च ज्यादा उठाना पड़ रहा है।
Highlights
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच में बेंच पर बैठने वाले ऋद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि मैं टीम के फैसले के साथ हूं। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 0-2 से हार गई थी। पंत को साहा की जगह टीम में लिया गया था। साहा ने कहा, ‘हर खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम और टीम मैच से पहले पता होता है लेकिन मुझे न्यूजीलैंड जाने के बाद पता चला। ऐसे में ये आसान नहीं है क्योंकि आप अभी भी टीम का हिस्सा हैं और नहीं खेल रहे। इसके बाद भी मैं टीम की बात मानने को तैयार हूं। अगर वो पंत को टीम में रखते हैं तो मैं उससे सहमत हूं। आप टीम को जीतते देखना चाहते हैं।’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं। शोएब ने कहा, ‘जब आप इतनी आसान विकेट पर बाबर को गेंदबाजी करते हैं तो आपको नतीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।’
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भी टीम इंडिया की तारीफ की है। लारा के मुताबिक, पिछले 10 सालों में भारत ने विदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है भारतीय टीम विदेश दौरों में अभी भी दुनिया की बेस्ट टीम है।’’
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रैंचाइजी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह लाहौर में होने वाले बाकी मैचों को कराची में शिफ्ट कर दे। फ्रैंचाइजियों को लगता है कि लाहौर या कराची में खेल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। ज्यादातर टीमें वर्तमान में कराची में स्थित हैं। ऐसे में कुछ टीमों को ट्रैवलिंग खर्च ज्यादा उठाना पड़ रहा है।
इसी बीच फुटबॉल की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल (Liverpool) के स्टार स्ट्राइकर सादियो माने (sadio mane) क्लब छोड़ सकते हैं। स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। रियाल ने उन्हें 127 अरब रुपए ( 140 मिलियन पाउंड) ऑफर किया है।
दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट मोमेंटम वनडे कप में टाइटंस का मुकाबला नाईट्स से हो रहा है। नाईट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।