अब अडानी के सोया चंकीज को दूध से 10 गुना प्रोटीन वाला बता रहे सौरव गांगुली, तेल को हेल्दी बताने पर झेल चुके हैं आलोचना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस साल जनवरी की शुरुआत में हार्ट अटैक पड़ा था, जबकि उन्होंने फॉच्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल को हृदय की अच्छी सेहत के लिए श्रेष्ठ बताया था।

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेलों और खाद्य उत्पाद बेचने वाली अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने रेडी टू-कुक फॉर्च्यून 5 मिनट सोआ चंकीज लॉन्च किया है। खिचड़ी के बाद रेडी-टू-कुक श्रेणी में कंपनी का यह दूसरा उत्पाद है। इसके विज्ञापन में कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर (Brand Ambassador) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) नजर आए हैं। विज्ञापन में फॉर्च्यून 5 मिनट सोया चंकीज को दूध से 10 गुना प्रोटीन वाला बताया गया है। गांगुली इससे पहले फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन करने को लेकर काफी आलोचना झेल चुके हैं।
अडानी विल्मर के ताजा विज्ञापन के मुताबिक, फॉर्च्यून 5 मिनट सोया चंकीज बच्चों समेत पूरे परिवार के लिए प्रोटीन से भरपूर स्वादिष्ट स्नैक है। इसमें दूध से 10 गुना ज्यादा प्रोटीन है। यह महज 5 मिनट में खाने के लिए तैयार हो जाता है। विज्ञापन में तीन फ्लेवर्स (मैक्सिकन सालसा, चीनी मंचूरियन और अफ्रीकी पेरी पेरी) में उपलब्ध इस सोया चंकीज का इस्तेमाल करने और जंक फूड को हमेशा-हमेशा के लिए गुडबॉय करने की बात कही गई है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस साल जनवरी की शुरुआत में हार्ट अटैक पड़ा था, जबकि उन्होंने फॉच्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल को हृदय की अच्छी सेहत के लिए श्रेष्ठ बताया था।
सोशल मीडिया पर कंपनी के विज्ञापनों का उड़ा था मजाक
सौरव गांगुली को हार्ट अटैक पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर फॉर्च्यून ऑयल के विज्ञापनों (जिसमें सौरव गांगुली थे) का खूब मजाक उड़ाया गया था। लोगों ने फॉर्च्यून का उस विज्ञापन को भी शेयर किया था, जिसमें सौरव गांगुली कहते दिख रहे थे, ‘40 के हो गए तो क्या जीना छोड़ दोगे? अपना रेग्युलर ऑयल छोड़ो, फॉर्च्यून राइस ब्रान हेल्थ ऑयल ले आओ। ये गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाए और बैड कोलेस्ट्रॉल घटाए, जो रखे हार्ट को हेल्दी।’
फॉर्च्यून ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए राजनीतिज्ञ और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी तब अप्रत्यक्ष रूप से गांगुली पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ट्विटर पर फॉर्च्यून का विज्ञापन करते हुए सौरव गांगुली की एक तस्वीर साझा की थी। उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘सौरव गांगुली दादा, आप जल्दी ठीक हो जाइए। हमेशा ही परीक्षित और इस्तेमाल किए गए उत्पादों का इस्तेमाल करें। सावधान और सजग रहें, ईश्वर आपको आशीर्वाद दें।’
हार्ट अटैक के बाद अडानी विल्मर ने रोक दिए थे गांगुली वाले सभी विज्ञापन
हार्ट अटैक पड़ने के बाद अडानी विल्मर ने अपने उन सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी जिसमें गांगुली फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन करते दिख रहे थे। बीसीसीआई अध्यक्ष अब फिर अडानी विल्मर के विज्ञापन में नजर आए हैं। हालांकि, तब अडानी विल्मर के डिप्टी चीफ एक्जुक्यूटिव अंगशु मलिक ने कहा था, ‘हम सौरव के साथ काम करना जारी रखेंगे। वह हमारे ब्रांड एंबेस्डर बने रहेंगे। हमने केवल अपने टीवी विज्ञापन में अस्थायी ब्रेक लिया है। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना (सौरव गांगुली को हार्ट अटैक पड़ना) है और यह किसी के भी साथ हो सकता है।’