पथुम निसांका के शानदार शतक की मदद से श्रीलंका ने 5 मैच की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 2-1 की बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने दूसरा मैच 26 रन से जीता था, जबकि पहले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का चौथा मैच भी तीसरे वनडे की तरह 21 जून 2022 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है। श्रीलंका यदि चौथा वनडे अपने नाम करने में सफल रहता है तो वह घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 साल बाद एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफल हो जाएगा। श्रीलंका ने आखिरी बार अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज जीती थी। तब उसने 3 मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
तीसरे वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 48.3 ओवर में 4 विकेट पर 292 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 147 गेंद में 137 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार शतक लगाया।
उनके अलावा कुसल मेंडिस 8 चौके की मदद से 85 गेंद में 87 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। ओपनर और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 25 रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। धनंजय डिसिल्वा ने भी 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाए रिचर्डसन ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। उसने 14 रन पर ही डेविड वार्नर (9 रन) का विकेट गंवा दिया था। उनकी जगह आए मिशेल मार्श भी लंबी देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10.3 ओवर में 47 रन था। इसके बाद एरोन फिंच ने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए। टीम के खाते में जब 121 रन जुड़े थे तब फिंच भी 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी और ट्रैविस हेड ने 5वें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। एलेक्स कैरी 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए।
ट्रैविस हेड 70 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से 33 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से जेफ्रे वांडर्से (Jeffrey Vandersay) ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए। महेश थीक्षना (Maheesh Theekshana), ड्यूनिथ वेल्लागे (Dunith Wellalage) और धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने एक-एक विकेट लिए।