पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डॉल और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान बाबर का बचाव करने के लिए सोहेल ने लाइव कमेंट्री के दौरान दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल और मिस्टर 360 डीग्री एबी डीविलियर्स के झूठे आंकड़े का सहारा लिया। डॉल ने आंकड़े सही कराकर उनकी बोलती बंद कर दी।
साइमन डॉल ने कहा कि बाबर आजम को टी20 में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करनी चाहिए और उनकी जगह सईम अयूब और मोहम्मद हारिस को मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। इसके बाद ही उनकी और आमिर सोहेल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। डॉल ने कहा, ” बाबर आजम नंबर 3 पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्हें पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। टी20 में रिजवान के साथ सईम और हारिस को ओपनिंग करनी चाहिए।” आमिर सोहेल ने डॉल के बयान को चुनौती दी और तर्क दिया कि टी20 टीमों का चयन स्ट्राइक रेट के बजाय औसत के आधार पर किया जाता है।
क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का गलत आंकड़ा दिया
सोहेल ने कहा, ” टी-20 टीमों का चयन औसत के आधार पर किया जाता है न कि स्ट्राइक रेट के आधार पर। औसत स्ट्राइक रेट से अधिक महत्वपूर्ण हैं।” पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का हवाला दिया और कहा कि उनका स्ट्राइक रेट कम है, लेकिन औसत अधिक है। आमिर ने सवाल किया, “मैं स्ट्राइक रेट की परवाह नहीं करता। मैं औसत देखता हूं। यदि आप टी20 में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, तो 135 और 137 के बीच स्ट्राइक-रेट क्या है?”
बाबर का स्ट्राइक रेट कितने का है?
साइमन डॉल ने सोहेल को सही करते हुए कहा कि क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 158 है और एबी डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 145 है। इसके बाद उन्होंने पूछा, “बाबर का स्ट्राइक रेट कितने का है?” सोहेल ने सीधे सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा, “पिछली बार मैंने चेक किया था …” टी20ई में बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 127.80 है।