Ishan Kishan Shubman Gill Video: न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill), इशान किशन (Ishan Kishan)और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीनों ने होटल रूम में रियलिटी शो रोडीज (Roadies) की नकल उतारी। शुभमन गिल (Shubhman Gill) इसके वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
रघुराम के रोल में दिखे युजवेंद्र चहल
शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने रोडीज कंटेस्टेंट की एक्टिंग की, वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रघुराम और इशान किशन (Ishan Kishan) निखिल चिनप्पा का रोल करते दिखे। वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कहते हैं, “तुमने मुझे गुस्सा दिला दिया है।” तभी इशान किशन (Ishan Kishan) अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं और शुभमन गिल से कहते हैं कि वह इंटेंसिटी और पैशन देखना चाहते हैं।
इशान किशन ने की निखिल चिनप्पा की एक्टिंग
शुभमन गिल (Shubhman Gill) रोने जैसा चेहरा बनाए हुए रहते हैं और कहते हैं, “मेरे पास वह इंटेंसिटी है। मेरे पास वह पैशन है।” इसके बाद इशान किशन (Ishan Kishan) शो के एक एपिसोड की तरह निखिल चिनप्पा की एक्टिंग करते हैं और मेढ़क की तरह उछलते हुए बेड पर चढ़ जाते हैं। फिर वह गिल को थप्पड़ मारते हैं और उन्हें खुद को थप्पड़ मारने को भी कहते हैं।
रोडीज के बारे में जाने
रोडीज (Roadies) एक रियलिटी शो है, जो पहली बार 2003 में टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था। शो से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), प्रिंस नरूला (Prince Narula), रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) और वरुण सूद (Varun Sood) जैसे स्टार उभरे हैं। शो के पिछले सीजन को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने होस्ट किया था।
शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubhman Gill) की बात करें तो वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्होंने शतक जड़ा। इसके पहले वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दोहरा शतक जड़ा था। इशान किशन (Ishan Kishan) के लिए टी20 सीरीज अच्छा नहीं रहा। वहीं युजवेंद्र चहल को एक मैच में खेलने का मौका मिला।