Shreyas Iyer Magical Delivery: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) के शतक की मदद से 5 विकेट पर 390 रन बनाए। फिर श्रीलंका (Sri Lnaka) को 73 रन पर आउट करके 317 रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने पहाड़ से लक्ष्य के सामने पहले ही हथियार डाल दिए थे। टीम ने 16 ओवर में 51 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम की हालत खराब देख 18वें ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गेंद थमाई। तब श्रीलंका (Sri Lanka) का स्कोर 17 ओवर में 8 विकेट पर 55 रन था।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) राउंड द विकेट गेंद कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज लहिरू कुमारा स्ट्राइक पर थे। पहली ही गेंद इतनी टर्न हुई की हार कोई हैरान रहा गया। ऐसा लगा रहा था कि पार्ट टाइम स्पिनर नहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसा स्पिनर गेंदबाजी कर रहा हो। स्लिप में खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन तो देखने लायक था। अय्यर ने ऑफ साइड के बाहर गेंद की। पिच पर टप्पा पड़ने के बाद गेंद ऑफ स्टंप से बाहर काफी तेज निकली और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के दस्तानों में चली गई। विराट कोहली (Virat Kohli) को स्पिन देखकर काफी हैरानी हुई। उन्होंने अपने मुंह पर हाथ रख लिया। नीचे वीडियो में आप उनका रिएक्शन देख सकते हैं। अय्यर ने 1 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन दिए।
विराट कोहली ने नाबाद 166 रन की पारी खेली
श्रीलंका के खिलाफ पहला दो वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। आखिरी वनडे में उसकी निगाहें क्लीन स्विप पर थी। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने नाबाद 166 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले 4 में से तीन वनडे में शतक जड़े हैं। इसके अलावा ओपनर शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 116 और रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 42 रन बनाए। टीम इंडिया ने 390 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में रन से हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की
391 रन के विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका की टीम ने हथियार डाल दिए। टीम 22 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में रन से हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की। गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।