श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नॉन-स्ट्राइकर्स को रन आउट (मांकड़िंग) करने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन के साथ हुई चर्चा के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि आखिर वह कौन सी शर्त थी, जिस पर अश्विन मांकड़िंग आउट नहीं करने के लिए राजी हुए थे।
अश्विन आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े जोस बटलर को मांकड़िंग आउट किया था। उस घटना के बाद से इस विषय पर काफी बहस छिड़ गई थी। लोगों ने सवाल उठाए थे कि इस तरह से आउट करने में खेलभावना थी या नहीं। हाल ही में ‘ग्रेड क्रिकेटर’ के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले साल अश्विन के साथ अपनी और उनके कोच रिकी पोंटिंग की शुरुआती चर्चाओं के बारे में बात की।
अय्यर के चोटिल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अय्यर ने बताया, ‘रिकी और मैं यह कहने पर अड़े थे कि हम ऐसा (नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना) नहीं करने जा रहे हैं।’ अय्यर ने बताया कि उन्होंने अश्विन से जो कुछ भी कहा वह उसके लिए तैयार हो गए, लेकिन एक शर्त लगा दी।
अय्यर ने बताया, कोच और मेरे साथ विचार-विमर्श करने के बाद अश्विन आखिरकार नॉन-स्ट्राइकर कुछ नियमों और शर्तों के साथ रन आउट नहीं करने पर सहमत हुए। अय्यर ने बताया, ‘अश्विन ने आखिरकार कहा कि मैं आप लोगों की बात पर कायम रहूंगा, जब तक कि बल्लेबाज अपनी तरफ से कुछ बहुत अजीब नहीं करता।’
बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर भी अपडेट दिया। श्रेयस अय्यर का मानना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सेशन की शुरुआत होने तक फिट हो जाएंगे। हालांकि, वह इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि उन्हें वापस कप्तानी मिलेगी या नहीं। अय्यर ने कहा कि यह फैसला करना दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों का काम है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बाएं कंधा चोटिल होने के कारण कारण 26 वर्षीय श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे। अय्यर की गैरमौजूदगी में तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई की। बॉयो-बबल में कोविड-19 (COVID-19) के कई मामले आने के कारण आईपीएल 2021 को निलंबित कर दिया गया था। उस समय दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल (Points Table) में शीर्ष पर थी।