scorecardresearch

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को 50 टेस्ट में 25 शतक ठोकने के लिए दी खास सलाह, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह का करियर हो सकता है लंबा

शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत ठीक से मैनेज नहीं कर पाया। विराट कोहली को टी20 क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए।

Virat Kohli| Jasprit Bumrah| Virat Kohli Career| Jasprit Bumrah Career
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। (फोटो-पीटीआई)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली में काफी क्रिकेट बचा है। उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलना बंद कर देना चाहिए और वनडे और टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा करने से वह 50 टेस्ट में 25 शतक ठोक सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत ठीक से मैनेज नहीं कर पाया। ज्यादा ट्रेनिंग करने और कम मैच खेलने के उनका करियर लंबा हो सकता है।

कोहली टी20 क्रिकेट खेलना छोड़ दें

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म किया था। भारत के ‘रन मशीन’ को लेकर शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ” एक क्रिकेटर के तौर मैं कोहली को सलाह दूंगा कि वह टी20 क्रिकेट खेलना छोड़ दें और वनडे और टेस्ट पर ध्यान दें। उन्हें खेलते देखकर अच्छा लगता है और मेरा मानना है कि टी20 में काफी मेहनत करनी पड़ती और उन्हें अब इससे बचना चाहिए।”

कोहली को आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए

शोएब अख्तर ने आगे कहा, ” अभी उनकी उम्र 34 साल है और ऐसा करने से वह आराम से 6-8 खेल सकते हैं। अगर वह अभी से 50 टेस्ट खेले तो 25 शतक लगा देंगे।कोहली को खेलना जारी रखना चाहिए और आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए। विराट और बाबर दोनों ही एशिया के महान खिलाड़ी हैं।”

रीढ़ की हड्डी पर बहुत दबाव पड़ता है

शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की चोट उबरने पर कहा, “वह फ्रंट-ऑन एक्शन के गेंदबाज हैं और जब वह गेंदबाजी करते हैं रीढ़ की हड्डी पर बहुत दबाव पड़ता है। हम साइड-ऑन हुआ करते थे और मेरे जैसे गेंदबाज अपने कूल्हों, जांघों, बाएं हाथ से भी मदद ले सकते थे और उसकी भरपाई (पीठ से जोर) करते थे। दुर्भाग्य से, जसप्रीत के साथ ऐसा नहीं है।”

एक्शन टिकाऊ नहीं

शोएब अख्तर ने आगे कहा, “फ्रंट-ऑन एक्शन से गेंदबाजी करते वक्त आर पीछे झुकने से नहीं बच सकते। उन्होंने जितनी क्रिकेट खेली है, ब्रेकडाउन होगा ही। वह तीनों प्रारूपों में खेल रहे थे और आईपीएल खेल रहे थे। उनका एक्शन टिकाऊ नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मुझे लगता है कि भारत उन्हें थोड़ा बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता था। उन्हें खुद इस बात की ज्यादा जानकारी होनी चाहिए थी कि उन्हें किस फॉर्मेट में खेलना चाहिए और किसे छोड़ना चाहिए।

एक्शन नहीं बदल सकते

शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर आगे कहा, “अगर मैं प्रबंधन में होता तो मैं उनसे कहता कि पांच में से केवल तीन एकदिवसीय मैच खेलें और केवल महत्वपूर्ण मैट खेलें। अधिक प्रशिक्षण और कम मैच उनके करियर को लंबा खींचेंगे। उन्हें अपनी पीठ में बहुत अधिक मांसपेशियों की जरूरत है। आप उनका एक्शन नहीं बदल सकते, उन्होंने इस एक्शन के साथ बहुत अच्छा किया है। वह एक बहादुर गेंदबाज है और उसे इस दौर से गुजरते हुए देखकर मुझे दुख होता है। मैं उनके शीघ्र चोट से उबरने होने की कामना करता हूं। “

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 15:18 IST
अपडेट