scorecardresearch

शिखर धवन चयनकर्ता होते तो शुभमन गिल को चुनते, लेकिन टीम इंडिया में वापसी की नहीं छोड़ी आस, कहा – कभी भी हो सकता है मैजिक

शिखर धवन ने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो वह अपनी जगह शुभमन गिल को चुनते। हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की आस नहीं छोड़ी है। उनका कहना है कि मैजिक कभी भी हो सकता है।

Shubman Gill|Shikhar Dhawan|Team India
शिखर धवन और शुभमन गिल। (फाइल फोटो)

स्टार ओपनर शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शुभमन गिल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और इशान किशन की डबल सेंचुरी के बाद वह टीम से बाहर हो गए। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने और शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह चयनकर्ता होते तो वह अपनी जगह शुभमन गिल को चुनते। हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की आस नहीं छोड़ी है। उनका कहना है कि मैजिक कभी भी हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इशान किशन के दोहरे शतक के बाद उन्हें महसूस हुआ था कि वह टीम से बाहर हो जाएंगे। धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे।

आईपीएल 2023 से पहले आजतक पर शिखर धवन ने कहा, “अगर मैं चयनकर्ता होता तो शुभमन को जरूर मौका देता। शिखर के ऊपर शुभमन को चुनता। मुझे लगता है कि शुभमन इस समय बेहतर खेल रहे हैं। वह दो फॉर्मेट खेल रहे थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वह इंटरनेशनल सर्किट में अधिक मैच खेल रहे हैं और मैं नहीं खेल रहा था। चयनकर्ता, कोच कप्तान जिसने भी फैसला लिया है। अगर वह लड़का इतना अच्छा कर रहा है तो यह अच्छी बात है। मेरे अच्छे से किसी और अच्छा ज्यादा अच्छा है तो इसे स्वीकार लेना चाहिए। इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।”

टीम इंडिया में वापसी पर क्या बोले ऋषभ पंत

इसके बाद धवन से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि वह अब भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा, ” हमेशा कोई न कोई मौका रहता है। देखिए मैजिक कभी भी हो सकता है। जब मैजिक होना है तो हो जाना है। नहीं हुआ तो भी अच्छा है। हो गया तब भी अच्छा है। मेरा जो कर्म है कि मैं अपने आपको तैयार रखूं, ताकि अगर मौका आए तो उसे लपक सूकं। अगर नहीं आया तो मेरे दिल में मलाल नहीं रहेगा कि मैंने तैयारी पूरी नहीं की थी। मेरे हाथ में जो भी है मैं करूंगा।”

इशान किशन की डबल सेंचुरी के बाद कैसा हुआ था महसूस

बता दें कि इशान किशन ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी। इसे लेकर धवन ने कहा, “जब इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था, तब एक पल के लिए मुझे लगा था कि मैं टीम से बाहर हो सकता हूं।” बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का पूरा समर्थन मिला और उनके फॉर्म में गिरावट के बाद उन्हें टीम से बाहर किया।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से मिला समर्थन

शिखर धवन ने कहा, ” जब रोहित ने कप्तानी संभाली तो उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर मेरा काफी समर्थन किया। उन्होंने मुझे बताया कि वे चाहते हैं कि मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान दूं और मेरा ध्यान अगले विश्व कप पर होनी चाहिए। 2022 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा, मैं वनडे में लगातार अच्छा कर रहा था। लेकिन एक युवा खिलाड़ी है जो दो प्रारूपों में अच्छा कर रहा है, और जब एक या दो सीरीज में मेरा फॉर्म खराब हुआ तो उन्होंने शुभमन को मौका दिया और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा। क्रिकेट में यह कोई नई बात नहीं है। या ऐसा सिर्फ मेरे साथ हुआ है, औरों का भी यही हश्र हुआ है। कई बार ऐसा होता है जब आप साल भर अच्छा खेलते हैं और फिर एक या दो महीने के लिए आपकी फॉर्म गिर जाती है, कभी-कभी यह आपके पूरे साल के प्रदर्शन से भी बड़ा हो जाता है। जब एक कप्तान, कोच और चयनकर्ता कोई फैसला लेते हैं तो उसपर काफी सोच-विचार करते हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 11:28 IST