ICC U19 Women’s T20 Team Of The Tournament: भारत की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम की तीन सदस्यों कप्तान शेफाली वर्मा, उनकी सलामी जोड़ी श्वेता सहरावत और प्रतिभावान लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा को सोमवार 30 जनवरी 2023 को आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया। शेफाली की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता।
संयोग से महिला क्रिकेट में यह भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है। शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा एक कप्तान के रूप में अपनी रणनीतिक सामझदारी का भी नजारा पेश किया। शेफाली ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के खिलाफ 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 गेंद में 78 रन की तूफानी पारी खेली थी।
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) टूर्नामेंट में 172 रन के साथ तीसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। कप्तान ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 7 मैच में 4 विकेट चटकाए। इस दौरान सिर्फ 5.04 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। दूसरी सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) हालांकि अपनी सीनियर साथी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष (Richa Ghosh) पर भारी पड़ीं।
श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने 139.43 के स्ट्राइक रेट और 99 के औसत से 297 रन बनाए। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 92 रन रहा। पार्श्वी ने भारत के पहले तीन मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए, लेकिन अंतिम चरण में शानदार गेंदबाजी की और 6 मैच में 11 विकेट के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा (Parshavi Chopra) ने टीम के अंतिम सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए। पार्श्वी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन देकर तीन और फिर फाइनल में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टीम की कमान इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवंस को सौंपी गई है।
टीम में ग्रेस स्क्रिवंस की दो और साथी हना बेकर और एली एंडरसन को जगह मिली है। न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की देवमी विहागा, बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर, दक्षिण अफ्रीका की कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की मेगी क्लार्क और पाकिस्तान की अनोशा नासिर भी टीम का हिस्सा हैं।