Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम महाराष्ट्र (Maharashtra) को हराकर दूसरी बार खिताब अपने कर लिया है। सौराष्ट्र (Saurashtra) के शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को केकेआर (KKR) से रिलीज कर दिया गया था। उसके बाद जैक्सन ने फाइनल में शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। वहीं इस मैच में महाराष्ट्र (Maharashtra) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतक जड़कर सम्मानजनक स्कोर बनाया था। जिसे सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पिछली बार टीम 2007-08 सीजन में चैंपियन बनी थी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक (Rituraj Gaikwad scored a century)
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की शुरुआत काफी धीरे रही। पवन शाह चार रन बनाकर आउट हुए। महाराष्ट्र की टीम एक समय पर 25 ओवर में केवल 75 रन ही बना सकी थी। उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाने शुरू किए।
ऋतुराज ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाकर रन आउट हो गए। ऋतुराज के अलावा सत्यजीत बचाव ने 27 रन की पारी खेली। अंकित बावने कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए।
शेल्डन के शतक से जीती सौराष्ट्र की टीम (Saurashtra team won by Sheldon’s century)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेल्डन जैक्सन ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के लिए जीत आसान कर दी। पहले विकेट के लिए शेल्डन जैक्सन और हार्विक देसाई में 125 रनों की साझेदारी हुई। हार्विक देसाई 50 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शेल्डन जैक्सन ने एक छोर को संभाले रखा और 136 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की पारी खेली। अंत में चिराग जानी ने नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
ऋतुराज ने 10 पारियों में लगाए 8 शतक (Ruturaj scored 8 centuries in 10 innings)
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ऋतुराज ने नाबाद 124, 40, नाबाद 220, 168 और 108 की पारियां खेली। वहीं अगर 2021 से लेकर अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला लगातार बोल रहा है। उन्होंने 10 पारियों में 8 शतक लगाए हैं।