Sarfaraz Khan vs SuryaKumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ फरवरी में होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 के औसत से रन बनान वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan)को जगह नहीं मिली है, जिससे हर कोई हैरान है। 25 साल के इस बल्लेबाज ने 2021-22 के रणजी सीजन में 123 के औसत से रन बनाए। इस रणजी सीजन में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 107 के औसत से रन बनाए है। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में अनदेखी हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए चुनी गई टीम में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) को चुना गया है। किशन को सड़क दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना गया है। सवाल यह है कि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का चयन किस आधार पर हुआ है। क्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी फॉर्म को देखकर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है? क्या टीम इंडिया में चयन का आधार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) नहीं है?
हर्षा भोगले और डोडा गणेश ने जताई हैरानी
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) भी घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए ही खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कुछ मैच खेले हैं। एक मैच में उन्होंने एक मैच 80 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान (Safaraz Khan) का चयन न होने पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं। वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) और पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने भी ट्वीट करके हैरानी जताई है।
सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन पर नजर
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 2021-22 सत्र में मुंबई (Mumbai) की टीम उपविजेता रही थी। सरफराज खान (Safaraz Khan) ने 122.75 के औसत से चार शतक, दो अर्धशतक और 275 के शीर्ष स्कोर के साथ 982 रन बनाए। इस साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सरफराज खान (Safaraz Khan) ने अबतक 107.75 के औसत और 70.54 के स्ट्राइक-रेट से दो शतक, एक अर्धशतक और 162 के शीर्ष स्कोर के साथ 431 रन बनाए हैं। 2014 में डेब्यू के बाद से 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 80.47 के औसत से 12 शतक और 9 अर्द्धशतक के साथ 3380 रन बनाए हैं।