Sanju Samson Ruled Our For T20 Series Against Sri Lanka: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वह टीम के साथ मुंबई (Mumbai) से पुणे (Pune) नहीं गए थे। बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम (Medical Team) ने 4 जनवरी 2023 की दोपहर संजू सैमसन का स्कैन (Scan) किया। इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को आराम (Rest) और रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) की सलाह दी गई।
बीसीसीआई (BCCI) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट (Replacement) के तौर पर जितेश शर्मा को चुना है। संजू सैमसन को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 3 जनवरी 2023 को मिड-ऑफ पर (सर्कल के भीतर) कैच पकड़ने के प्रयास में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी।
Team India के साथ पुणे नहीं गए संजू सैमसन (Sanju Samson)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘संजू सैमसन मुंबई में ही रुक गए हैं। मुंबई में उनका स्कैन कराया गया है। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) टीम से जुड़ेंगे।’ विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा अगले दो मैचों में इशान किशन (Ishan Kishan) के कवर के तौर पर रहेंगे। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी कर चुके हैं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की तारीफ
आईपीएल 2022 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। आईपीएल 2022 में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी काफी प्रभावित हुए थे। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने तब पंजाब किंग्स के इस विकेटकीपर को टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें
भारतीय टीम 5 जनवरी 2023 को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलेगी। दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर ), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।